Bondi Beach पर धांय-धांय! Sydney में इस शख्स ने दिखाई दिलेरी, हमलावर पर ही तान दी बंदूक; देखिए गोलीबारी के पांच VIDEO
सिडनी के Bondi Beach पर हुई भीषण गोलीबारी के बीच एक आम शख्स की दिलेरी ने सभी को हैरान कर दिया. हमले के दौरान उसने एक शूटर को काबू में कर उसकी बंदूक छीन ली और उसी पर तान दी. इस खौफनाक वारदात से जुड़े पांच वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें अफरा-तफरी और साहस की तस्वीरें दिख रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर Bondi Beach पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सार्वजनिक जगह पर दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दिल दहला देने वाली घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और बड़े पैमाने पर पुलिस ऑपरेशन चलाया गया. Bondi Beach पर गोलीबारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए उन पांच दिल दहला देने वाले वीडियो पर एक नजर डालते हैं.
हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई चौंकाने वाले और डरावने वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ क्लिप्स में सड़क और बीच एरिया में शव बिखरे हुए नजर आते हैं, तो कहीं घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है. इन वीडियो ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.
वायरल वीडियो में दिखी आम नागरिक की बहादुरी
घटना से जुड़ा एक ड्रैमेटिक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आम नागरिक को एक हमलावर को काबू में करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह व्यक्ति हमलावर पर झपटता है, उसके हाथ से राइफल छीन लेता है और हालात को काबू में लाने की कोशिश करता है. माना जा रहा है कि इस साहसिक कदम ने और ज्यादा खून-खराबे को रोकने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच से सामने आए एक नाटकीय वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आम नागरिक ने सामूहिक गोलीबारी के दौरान साहस दिखाते हुए एक बंदूकधारी को काबू में कर लिया.'
शाम 6:40 बजे शुरू हुई फायरिंग
चश्मदीदों ने बताया कि शाम करीब 6:40 बजे दो लोग एक वाहन से उतरे और कैंपबेल परेड के पास फायरिंग शुरू कर दी. मौके से सामने आए फुटेज में काले कपड़ों में दो लोग हथियारों के साथ गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक व्यक्ति हमलावरों में से एक बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, दूसरा संदिग्ध हमलावर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
सिडनी स्थित मशहूर Bondi Beach की गोली बारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा सकता है कि हमलावर एक के बाद एक लोगों को मार रहा है सोशल मीडिया पर कई दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं.
कौन है सिडनी के Bondi beach पर गोलीबारी करने वाला नवीद अकरम?
सिडनी अटैक में एक हमलावर की पहचान नवीद अकरम के तौर पर हुई के रूप में हुई है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है कुछ तस्वीर और वीडियो में वह गोली चलाते हुए दिखा रहा है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है दूसरे हमलावर की एनकाउंटर के दौरान मौत हो चुकी है. डिलीमेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 12 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है तो अब इस हमले में किसका हाथ है ये फिलहाल जांच की जा रही है. नवीद अकरम के ड्राइविंग लाइसेंस में News South Wales Australia लिखा हुआ है.





