सिडनी के बोंडी बीच पर हमला करने वाला नवीद अकरम कौन? इजरायल का रिएक्शन आया सामने; यहूदियों को बनाया गया निशाना
सिडनी में बोंडी बीच पर राइफलों से लैस दो बंदूकधारियों ने एक यहूदी धार्मिक उत्सव को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की. जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. हालांकि हमले के पीछे किसका हाथ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं हमले पर इजरायल का रिएक्शन भी सामने आया है.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर रविवार दोपहर उस वक्त मातम पसर गया, जब राइफलों से लैस दो बंदूकधारियों ने एक यहूदी धार्मिक उत्सव को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिस अधिकारियों समेत करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. समुद्र तट पर चल रहा पारिवारिक कार्यक्रम कुछ ही पलों में चीख-पुकार और दहशत में बदल गया. सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और इलाके को सील कर दिया.
बोंडी बीच के पास अचानक शुरू हुई फायरिंग
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार शाम करीब 6:40 बजे बॉन्डी पैवेलियन के पास कैम्पबेल परेड पर एक वाहन आकर रुका. वाहन से उतरे दो लोगों ने बिना किसी चेतावनी के गोलीबारी शुरू कर दी. घटनास्थल से सामने आए फुटेज में पर्यटक इलाके में लगातार धमाकों जैसी गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं. चश्मदीदों का कहना है कि हमलावरों ने 30 से अधिक राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई.
कौन है नवीद अकरम?
सिडनी के बोंडी बीच पर 2 लोगों ने हमला किया. जिसमें से एक मारा गया तो दूसरी की हालत गंभीर है. इनमें से एक का नाम नवीद अकरम बताया जा रहा है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कुछ वीडियो में नवीद गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर नवीद के ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो भी वायरल होने लगी है.
हनुकाह उत्सव के दौरान हुआ हमला
गोलीबारी के समय समुद्र किनारे हनुकाह नामक यहूदी त्योहार का उत्सव चल रहा था, जिसे पारिवारिक मनोरंजन की रात के रूप में प्रचारित किया गया था।.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवार और बच्चे मौजूद थे. तभी अचानक शुरू हुई फायरिंग ने उत्सव को खून-खराबे में बदल दिया.
एक हमलावर ढेर, दूसरे की हालत गंभीर
पुलिस कार्रवाई में एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पश्चिमी सिडनी में उसके घर पर छापेमारी के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों में से एक की पहचान नवीद अकरम के रूप में हुई है. घायलों को तुरंत सिडनी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इजरायल के राष्ट्रपति ने की कड़ी निंदा
इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने सिडनी में हुई इस गोलीबारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे यहूदियों पर किया गया एक बर्बर हमला करार दिया. यरूशलम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा "इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हमारे भाइयों और बहनों पर नीच आतंकवादियों ने यहूदियों पर एक बहुत ही क्रूर हमला किया है."
राष्ट्रपति हर्जोग ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से यहूदी-विरोधी भावना के खिलाफ लड़ाई तेज करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोधी घटनाओं की एक बड़ी लहर समाज को परेशान कर रही है और इससे सख्ती से निपटना जरूरी है.





