पहले कंडोम, फिर पावर टैबलेट... S#X एडिक्ट पति के थे 520 अफेयर, एक नोटिफिकेशन से खुला राज़

एक जापानी महिला के पति ने उसे धोखा दिया. महिला अपने बीमार बच्चे की देखभाल करती. वहीं, उसके पति का एक नहीं बल्कि 520 महिलाओं के साथ रिश्ते थे. हैरानी की बात यह है कि महिला को एक अजीबो-गरीब ऐप के नोटिफिकेशन के जरिए हुआ. इसके बाद उसे अपने पति की जेब और बैग से कंडोम और पावर टैबलेट्स मिली.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Dec 2025 5:30 PM IST

शादी के बाद जिस रिश्ते को भरोसे और साथ की बुनियाद पर खड़ा होना था, वही एक नोटिफिकेशन से दरक गया. घर में पति के बैग से मिले कंडोम, पावर टैबलेट और फोन पर आने वाले अजीब अलर्ट पहले तो शक पैदा करते रहे, लेकिन एक दिन अचानक सामने आई सच्चाई ने सब कुछ बदल दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जापान की एक महिला की ज़िंदगी उस पल थम गई, जब उसे पता चला कि उसका पति सिर्फ बेवफा नहीं, बल्कि गंभीर सेक्स एडिक्शन का शिकार है और उसके 10-20 नहीं, बल्कि 520 अफेयर रह चुके हैं. 

पति के बैग से मिले कंडोम और स्टेरॉयड

दिन-रात एक कर कुसानो ने अपने बेटे की देखभाल की. पति? वो तो सुबह से रात तक काम में डूबे रहता, घर लौटते ही थकान का बहाना. नेमू अकेली दवा देने से लेकर डॉक्टरों के चक्कर तक, सब कुछ करती. लेकिन एक दिन, सच्चाई ने उसके दिल को चीर दिया. एक दिन कुसानो को अपने पति के फोन में अजीबो-गरीब ऐप का नोटिफिकेशन मिला, जिसके बाद उसे शक होने लगा. फिर अपने पति के जेब से कंडोम मिला और फिर उसका शक गहरा. इसके बाद, जब छानबीन की, तो पति ने बैग से स्टेरॉयड और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाईयां मिली. फिर जो सच सामने आया, वह नेमू के पैरों तले जमीन खिसकाने वाला था. उसके पति के एक नहीं बल्कि 520 अफेयर थे.

बचपन से सेक्स अडिक्ट था पति

इस सब के बावजूद कुसानो अपने पति को डॉक्टर के पास ले गई, जहां उन्होंने बताया कि उसका पति स्कूल के समय से ही सेक्स अडिक्ट है. इसके बाद कुसानो ने अपने पति से अलग रहने का फैसला लिया और अनोखे तरीके से बदला लेने की ठान ली. 

कॉमिक के जरिए सुनाई कहानी 

कुसानो मशहूर मंगा आर्टिस्ट पिरोयो अराई से मिली, जिन्होंने कॉमिक्स के जरिए उनके दर्द को कागज पर उतारा. ये तस्वीर न सिर्फ कुसानो की कहानी बयां करते, बल्कि दुनिया को एक मां की ताकत दिखाते. धीरे-धीरे, कुसानो ने किताब लिखी. उसमें उन्होंने हर आंसू, हर हंसी शेयर की. "दर्द हुआ, लेकिन पछतावा नहीं. मैंने एक प्यारे बच्चे को जन्म दिया, पाला-पोसा. यही मेरी जीत है.

Similar News