Epstein Files की 68 फोटो ने मचाया बवाल, दिखे बिल गेट्स, चॉम्स्की, बैनन समेत बड़े चेहरे; Lolita की लाइन्स ने सभी को किया हैरान
जेफ्री एपस्टीन केस एक बार फिर दुनिया की राजनीति और ताकतवर चेहरों को कठघरे में खड़ा कर रहा है. अमेरिकी डेमोक्रेट सांसदों ने एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें बिल गेट्स, नोम चॉम्स्की और स्टीव बैनन जैसे नाम दिखते हैं. हालांकि सांसदों ने साफ किया है कि तस्वीरों में दिखना अपराध का सबूत नहीं है, लेकिन इनसे जुड़े सवाल गंभीर हैं. ये तस्वीरें उस बड़े खुलासे की झलक हैं, जब दिसंबर में एपस्टीन फाइल्स सार्वजनिक होंगी.;
जेफ्री एपस्टीन का नाम भले ही 2019 में उसकी रहस्यमयी मौत के साथ खत्म हो गया हो, लेकिन उसकी फाइलें आज भी दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों के लिए डर का दूसरा नाम बनी हुई हैं. अमेरिका में जैसे-जैसे एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज और तस्वीरें सार्वजनिक हो रही हैं, वैसे-वैसे राजनीति, बिजनेस और बौद्धिक दुनिया में बेचैनी बढ़ती जा रही है.
अब डेमोक्रेट सांसदों ने 68 नई तस्वीरें जारी कर दी हैं, जिनमें कई ऐसे चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनका नाम आते ही दुनिया ठहरकर देखती है. हालांकि, इन तस्वीरों को लेकर एक अहम चेतावनी भी दी गई है. तस्वीर में दिखना अपराध का सबूत नहीं है, लेकिन सवाल जरूर खड़े करता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
68 तस्वीरें: क्या छिपा था एपस्टीन की संपत्ति में?
डेमोक्रेट सांसदों द्वारा जारी की गई 68 तस्वीरें जेफ्री एपस्टीन की संपत्ति से बरामद बताई गई हैं. इनमें पासपोर्ट की कॉपियां, नक्शे, मोबाइल चैट के स्क्रीनशॉट और घर के अंदर के दृश्य शामिल हैं. यह तस्वीरें उस विशाल डेटा का छोटा हिस्सा हैं, जिसे अब धीरे-धीरे सार्वजनिक किया जा रहा है.
किन-किन नामों की एंट्री से मचा बवाल?
इन तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, प्रसिद्ध दार्शनिक नोम चॉम्स्की और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन नजर आते हैं. इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन और प्रिंस एंड्रयू जैसे नाम एपस्टीन फाइल्स में सामने आ चुके हैं.
महिलाओं के साथ दिखे बिल गेट्स
दो तस्वीरों में बिल गेट्स कुछ महिलाओं के साथ खड़े दिखते हैं, जिनके चेहरे ब्लैक आउट किए गए हैं. गेट्स पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि एपस्टीन से मिलना उनकी “बड़ी गलती” थी. उन्होंने कहा था कि यह मुलाकात परोपकार से जुड़ी बैठकों तक सीमित थी और बाद में उन्होंने सभी रिश्ते तोड़ दिए.
एपस्टीन के साथ फ्लाइट में दिखे थे नोम चॉम्स्की
एक तस्वीर में 97 वर्षीय नोम चॉम्स्की एपस्टीन के साथ विमान में बैठे दिखते हैं. चॉम्स्की का नाम पहले भी एपस्टीन दस्तावेजों में आया था. उन्होंने स्पष्ट किया है कि एपस्टीन ने सिर्फ अकाउंट्स के बीच पैसे ट्रांसफर में मदद की थी, जिसमें एपस्टीन का खुद का पैसा शामिल नहीं था.
स्टीव बैनन: पुराने एंगल, नए फ्रेम
नई तस्वीरों में स्टीव बैनन वही कपड़े पहने नजर आते हैं, जो पहले जारी की गई तस्वीरों में थे, बस एंगल अलग है. इससे संकेत मिलता है कि ये तस्वीरें एक ही समय की हैं. बैनन 2016 में ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते थे.
‘Lolita’ से सजी तस्वीरें: सबसे डरावना पहलू
कुछ तस्वीरों में महिलाओं के शरीर पर व्लादिमीर नाबोकोव के उपन्यास Lolita की पंक्तियां लिखी हुई नजर आती हैं. यह उपन्यास एक 12 साल की बच्ची के प्रति यौन जुनून की कहानी है. इन तस्वीरों ने एपस्टीन की मानसिकता और अपराधों की भयावहता को और गहरा कर दिया है.
टेक्स्ट मैसेज जो रोंगटे खड़े कर दें
जारी की गई तस्वीरों में कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी हैं, जिनमें कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों की “स्काउटिंग” की बात हो रही है. कीमत तय की जा रही है और लड़कियों के देशों तक का जिक्र है. ये संदेश एपस्टीन के सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क की झलक देते हैं.
ये तस्वीरें DOJ फाइल्स का हिस्सा नहीं
महत्वपूर्ण बात यह है कि ये 68 तस्वीरें उन फाइलों का हिस्सा नहीं हैं, जिन्हें अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट 19 दिसंबर को सार्वजनिक करने वाला है. उन सरकारी फाइलों का आकार करीब 300GB बताया जा रहा है, जिनमें 95,000 से ज्यादा तस्वीरें हो सकती हैं.
एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट का असर
इन दस्तावेजों की रिलीज़ ‘Epstein Files Transparency Act’ के तहत हो रही है, जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 नवंबर 2025 को हस्ताक्षर किए थे. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एपस्टीन केस से जुड़े सभी तथ्य जनता के सामने आएं.
तस्वीरें सबूत नहीं, लेकिन सच्चाई की ओर इशारा
कानूनी रूप से यह साफ किया गया है कि इन तस्वीरों में किसी का दिखना अपराध साबित नहीं करता. लेकिन नैतिक, राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर ये तस्वीरें ऐसे सवाल खड़े कर रही हैं, जिनका जवाब अब अमेरिका की सत्ता और न्याय व्यवस्था को देना ही होगा.
एपस्टीन मरा नहीं, उसकी फाइलें जिंदा हैं
जेफ्री एपस्टीन भले ही जेल में मरा हो, लेकिन उसकी छोड़ी गई फाइलें आज भी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं. आने वाले दिनों में जब पूरी सरकारी फाइलें खुलेंगी, तब यह कहानी और भी ज्यादा गहरी, डरावनी और चौंकाने वाली हो सकती है.