Begin typing your search...

मस्क से कैसे सीजफायर करेंगे ट्रंप? एलन के इस दावे ने मचा दी थी खलबली, अब लिया यू-टर्न!

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई. मस्क ने एक बड़ा दावा करते हुए लिखा कि 'ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन फाइल्स में है' और इसी वजह से ये फाइलें आज तक सार्वजनिक नहीं की गईं. हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी.

मस्क से कैसे सीजफायर करेंगे ट्रंप? एलन के इस दावे ने मचा दी थी खलबली, अब लिया यू-टर्न!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Jun 2025 4:42 PM IST

इन दिनों दुनिया के सबसे रईस आदमी और दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स के बीच तनातनी का सिलासला चल रहा है. यानी दोनों एक दूसरे को देखना तो दूर, नाम सुनना तक पसंद नहीं कर रहे. इसे लेकर अमेरिका की सियासत में भूचाल आ गया है. एक ओर जहां टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर मीडिया में ऐसे सवाल भी उठने लगे हैं कि जो ट्रंप दुनिया में भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर कराने का क्रेडिट लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे, वो मस्‍क के साथ खुद कैसे सीजफायर करेंगे.

क्या इससे होगा मस्क और एलन के बीच सीजफायर?

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई. मस्क ने एक बड़ा दावा करते हुए लिखा कि 'ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन फाइल्स में है' और इसी वजह से ये फाइलें आज तक सार्वजनिक नहीं की गईं. हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी. इस बवाल के बीच, अमेरिकी फंड मैनेजर बिल एकमैन ने दोनों से सुलह की अपील की, जिस पर मस्क ने भी नरमी दिखाई. वहीं व्हाइट हाउस मस्क पर ट्रंप की टिप्पणी रोकने में जुटा है. लेकिन ट्रंप ने इसे लेकर कहा, 'सब बढ़िया चल रहा है, मस्क ने पलटी मारी तो क्या हुआ!' अब सबकी नजरें एपस्टीन केस की फाइल्स और मस्क के अगले कदम पर हैं.

ट्रंप और मस्क के बीच क्या चल रहा है?

मस्क ने दावा किया कि अगर वह ना होते, तो ट्रंप 2024 का चुनाव हार चुके होते, डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर काबिज होते और रिपब्लिकन की सीनेट में भी हालत खस्ता होती. मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइल्स में है. यही असली वजह है कि फाइलें सार्वजनिक नहीं की गईं. गुड लक डीजेटी! हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी. ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों में है, इसलिए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया! मस्क ने ये दावा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर किया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही पोस्ट डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक बम फट चुका था.

बिल एकमैन बोले- 'सुलह कर लो!' मस्क ने कहा – 'तुम गलत नहीं हो', अमेरिकन फंड मैनेजर बिल एकमैन ने मस्क और ट्रंप दोनों से अपील की कि वे "सुलह कर लें, क्योंकि साथ में वे ज्यादा ताकतवर हैं. मस्क ने जवाब में लिखा- 'तुम गलत नहीं हो! यानी मस्क दरवाज़ा पूरी तरह बंद नहीं कर रहे.

व्हाइट हाउस की घबराहट और ट्रंप की तसल्ली

POLITICO की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के अधिकारी इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि राष्ट्रपति मस्क पर पब्लिक कमेंट करना बंद करें ताकि मामला और न बिगड़े. वहीं ट्रंप ने POLITICO से फोन पर कहा -'सब बढ़िया चल रहा है, पहले से बेहतर. मस्क का पलटना मुझे बुरा नहीं लगा, बस वो पहले पलट जाते तो अच्छा होता!

अगला लेख