भगवा लुंगी पहन नॉनवेज खाना पड़ा महंगा, बतौर सजा युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने काटा चालान, Video वायरल

यूपी के लखनऊ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मामला यह है कि भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में गुस्सा और नाराजगी है. सूचना पर गोसाईगंज पुलिस ने सुभाष, नरेंद्र सिंह और दिनेश शर्मा का शांतिभंग में किया चालान कर मामले को रफा दफा कर दिया.;

( Image Source:  Sachin Gupta @SachinGuptaUP )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 19 Aug 2025 2:00 PM IST

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक घटना ने सबको चौंका दिया. एक युवक सिर्फ इसलिए पिटाई का शिकार बन गया क्योंकि उसने भगवा लुंगी पहन रखी थी और नॉनवेज खा रहा था. आरोप है कि कुछ लोगों ने इस बात को धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए युवक को बेरहमी से पीटा. अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस मसले पर तरह तरह की कमेंट दे रहे हैं.

क्या है मामला?

यूपी की राजधानी लखनऊ मंगलवार (19 अगस्त 2025) को भगवाधारी युवकों को सिर्फ इसलिए लोगों ने बेहरमी से पिटाई कर दी कि उन्होंने भगवा लुंगी पहनकर नॉन वेज खाने की हिम्मत दिखाई. यह घटना लखनऊ के गोसाईगंज के केजीएन ढाबे की है. अब मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह घटना उस समय हुई जब लखनऊ के गोसाईगंज के केजीएन ढाबे में इलाके में रहने वाला दिनेश शर्मा अपने मित्र सुभाष कन्नौजिया के साथ ढाबे पर भोजन कर रहा था. दिनेश शर्मा भगवा लुंगी पहनकर मांसाहारी भोजन कर रहा था. तब तक नरेंद्र सिंह ने देख लिया. ढाबे में मौजूद नरेंद्र सिंह ने भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने वालों से जताया ऐतराज. साथ ही दिनेश शर्मा की पिटाई भी की और सबके सामने सैकड़ों गालियां दी.

ये है यूपी पुलिस, पीड़ित का कर दिया चालान

इस घटना की सूचना पर गोसाईगंज पुलिस ने सुभाष, नरेंद्र सिंह और दिनेश शर्मा का शांतिभंग में किया चालान किया है. शर्मा और कन्नौजिया मार खाए, गाली खाए, नॉन वेज भी न खा पाए और पुलिस ने चालान अलग से काट दिया.

धार्मिक आस्था का मामला

पिटाई करने के आरोपियों का कहना है कि यह मामला सीधे तौर पर धार्मिक आस्था और व्यक्तिगत भोजन की स्वतंत्रता से जुड़ा है. इसके बावजूद भगवा वस्त्र पहन कर युवक को नॉन वेज खाने से बचना चाहिए. खासतौर से पब्लिक प्लेस पर ऐसा करने से लोगों की भावनाएं भड़क उठी और लोगों ने नॉनवेज खा रहे युवक की पिटाई कर दी. 

Similar News