Meerut Toll Plaza पर Army Jawan की पिटाई का Video Viral, एक्शन में पुलिस, यूजर्स बोले- Arrest them!
मेरठ टोल प्लाजा पर आर्मी जवान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि टोल कर्मियों और जवान के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया, जिसके बाद मारपीट हुई. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और यूजर्स लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छुट्टी से लौट रहे एक भारतीय जवान को टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बेरहमी से पीट दिया. जवान की पहचान कपिल कवद के रूप में हुई है, जो अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे ताकि श्रीनगर में ड्यूटी पर लौट सकें.
घटना मेरठ–करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर हुई, जहां वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कई टोल कर्मचारी कपिल को खंभे से बांधकर पीटते हैं. इस घटना के बाद गांव वालों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने टोल प्लाजा पर हमला कर दिया, जिसके चलते टोल वसूली रोकनी पड़ी.
एक्शन में क्या- क्या हुआ?
मेरठ टोल प्लाजा पर सैनिक से मारपीट के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है. घटना के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कड़ा कदम उठाते हुए टोल प्लाजा पर 20 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना ठोका है. टोल वसूली करने वाली एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एजेंसी को न सिर्फ ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी है, बल्कि उसकी सेवाएं भी समाप्त की जाएंगी. एनएचएआई ने टोल कर्मचारियों की इस हरकत की सख्त निंदा करते हुए कहा है कि यात्रियों और सुरक्षा बलों के साथ ऐसा व्यवहार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मेरठ पुलिस ने बताया कि अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जवान कपिल कवद छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे. बताया गया कि टोल पर लंबी लाइन लगी हुई थी और जवान ने जल्दी निकलने की स्थिति समझाई थी, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
गांववालों का आक्रोश और टोल प्लाजा पर बवाल
जवान की पिटाई की खबर फैलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में टोल प्लाजा पर पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ कर दी. इसके चलते टोल संचालन बंद करना पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिस और टोल स्टाफ के बीच भी झड़पें हुईं. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ सप्ताह पहले ही यूपी के देवरिया में एक 65 वर्षीय रिटायर्ड जवान रामदयाल कुशवाहा की उसके पड़ोसी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. विवाद केवल गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था.
सोशल मीडिया पर गुस्सा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – “शर्मनाक! देश की रक्षा करने वाले हमारे जवान को टोल प्लाजा के गुंडों ने पीटा. इनकी हिम्मत कैसे हुई एक भारतीय सैनिक पर हाथ उठाने की? @myogiadityanath, ऐसे गुनहगारों को तुरंत जेल के अंदर होना चाहिए.” दूसरे ने लिखा – “अगर इस स्थिति में जवान अपने लाइसेंसी हथियार से इन गुंडों को गोली मार देता, तो क्या उसे सज़ा मिलनी चाहिए थी?”
एक और ने लिखा – “इसके लिए तो नजदीकी सैन्य कमांडरों द्वारा इन सभी देशद्रोहियों का खात्मा कर देना चाहिए था. ‘डियर मैन’ नामक यूजर ने लिखा – “Who are these jahils? Strict action should be taken against these namards who attack in jhund against single men. Jai Hind.”
आर्मी का कार्ड फेंक दिया और जवान के पिता ने क्या कुछ बताया
एसपी ग्रामीण मेरठ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, 'एक युवक कपिल, जो आर्मी में तैनात है, छुट्टी पूरी कर अपनी ड्यूटी पर लौट रहा था. उसकी फ्लाइट थी, इसलिए उसने टोलकर्मियों से जल्दी जाने की बात कही. इस दौरान विवाद हो गया और टोलकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की गिरफ्तारी भी जल्द होगी.
वहीं, जवान के पिता कृष्ण पाल ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा, 'हम उसे दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे. उसने टोल पर फ्लाइट पकड़ने की जल्दी बताई, लेकिन टोलकर्मियों ने उसका आर्मी कार्ड फेंक दिया. उसे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.





