यमुना नदी में ‘कालिया नाग’ के बाद दिखाई दिया ‘शेषनाग’? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, देखिए पांच हैरान कर देने वाले वीडियो
यमुना नदी में कालिया नाग दिखने के बाद अब नदी में शेषनाग दिखाई देने का दावा करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करोड़ों बार देखा गया है, जिससे लोगों में डर, आस्था और जिज्ञासा का माहौल बन गया. हालांकि जांच में सामने आया कि यह वीडियो AI की मदद से बनाया गया है. वहीं, वृंदावन की यमुना नदी में विशाल काले सांप के दिखने से जुड़े अन्य वीडियो को लेकर भी प्रशासन या वन विभाग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.;
Sheshnag Kaliya Naag viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों यमुना नदी से जुड़े रहस्यमयी वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले वृंदावन की यमुना नदी में कालिया नाग जैसे विशाल काले सांप के दिखने का दावा किया गया था, और अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें नदी के बीच शेषनाग जैसा आकृति वाला विशाल सर्प नजर आने का दावा किया जा रहा है. इन वीडियो ने आस्था, डर और जिज्ञासा—तीनों को एक साथ हवा दे दी है।
नया वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर oye_sanki_1 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यमुना नदी में नाव से गुजर रहे लोग अचानक एक बेहद बड़े सांप जैसी आकृति देखकर घबरा जाते हैं और चीखने-चिल्लाने लगते हैं. यही दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
4 करोड़ 68 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो को अब तक 46.8 मिलियन (करीब 4 करोड़ 68 लाख) बार देखा जा चुका है. वहीं, इसे 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 17 हजार से अधिक कमेंट्स किए गए हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ लोग इसे भगवान कृष्ण की कथाओं और नागलोक से जोड़ रहे हैं, तो कई यूजर्स इसे डर फैलाने वाला फर्जी कंटेंट बता रहे हैं.
क्या यह वीडियो असली है?
इस वायरल वीडियो को लेकर सच्चाई भी सामने आ चुकी है. वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया है और इसका उद्देश्य सिर्फ एंटरटेनमेंट है. इसमें कोई असली घटना या अलौकिक चीज़ें नहीं दिखाई गई हैं और इसका मकसद दर्शकों को गुमराह करना नहीं है. यानी शेषनाग दिखने वाला वीडियो पूरी तरह से काल्पनिक और डिजिटल रूप से तैयार किया गया है.
कालिया नाग वाला दावा कैसे फैला?
इससे पहले इंस्टाग्राम पर यूजर ने कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिनमें दावा किया गया कि वृंदावन की यमुना नदी में अचानक कालिया नाग जैसा विशाल सांप दिखाई दिया. कैप्शन में लिखा गया कि इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने दूर से वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचना दी.
नदी में तैरता दिखा बड़ा काले रंग का सांप
इन क्लिप्स में नदी के बीच एक बड़ा काले रंग का सांप तैरता हुआ दिखाई देता है. आसपास मौजूद लोग डर और हैरानी के साथ वीडियो बनाते नजर आते हैं और आपस में चर्चा करते सुनाई देते हैं. इन्हीं वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जाने लगे.
प्रशासन और विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
फिलहाल इन वायरल वीडियो को लेकर न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि सामने आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कई बड़ी जल-सर्प (Water Snake) प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्हें दूर से देखने पर लोग धार्मिक कथाओं से जोड़ देते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बिना जांच-पड़ताल के रहस्यमयी या धार्मिक दावों के साथ वायरल हो जाते हैं.
आस्था, अफवाह और सोशल मीडिया
विशेषज्ञों का मानना है कि AI और एडिटिंग तकनीक के दौर में इस तरह के वीडियो तेजी से लोगों को भ्रमित कर सकते हैं. यमुना नदी में कालिया नाग या शेषनाग दिखने के दावे फिलहाल आस्था और अफवाह के बीच झूलते सोशल मीडिया ट्रेंड से ज्यादा कुछ नहीं हैं. ऐसे में जरूरी है कि वायरल वीडियो पर भरोसा करने से पहले उनकी सच्चाई और स्रोत की जांच की जाए, ताकि भ्रम और डर फैलने से रोका जा सके.