Begin typing your search...

AI जनरेटेड है यमुना नदी का कालिया नाग! Fact Check ने खोली पोल; भड़के वृंदावनवासियों ने कहा- धर्म का मजाक बनाना छोड़ दो

सोशल मीडिया पर यमुना नदी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वृंदावन के पास कालिया नाग के दिखने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में पानी के अंदर काली आकृति नजर आती है, जिसे लोग पौराणिक कालिया नाग से जोड़ रहे हैं. हालांकि वन विभाग, जिला प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फैक्ट चेक में भी वीडियो की कोई प्रमाणिकता सामने नहीं आई है. विशेषज्ञों और यूजर्स का मानना है कि यह क्लिप AI जनरेटेड या एडिटेड हो सकती है. इसलिए ऐसे दावों से सतर्क रहना जरूरी है.

AI जनरेटेड है यमुना नदी का कालिया नाग! Fact Check ने खोली पोल; भड़के वृंदावनवासियों ने कहा- धर्म का मजाक बनाना छोड़ दो
X
( Image Source:  Instagram: govind_roy015 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Jan 2026 3:47 PM IST

Yamuna Kaliya Naag Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो और उससे जुड़ी कई रील्स बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें दावा किया जा रहा है कि यमुना नदी में फिर से कालिया नाग दिखाई दे गया है. खासकर वृंदावन के नाम से जुड़ते ही यह मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है. लोग हैरान हैं, एक्साइटेड हैं और इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में यमुना नदी के पानी के अंदर एक काली सी आकृति या साये जैसी चीज नजर आ रही है. लोग इसे देखकर कह रहे हैं कि यह वही पौराणिक कालिया नाग है.

जिसके बारे में भगवान कृष्ण की कथा में बताया गया है. दावा है कि यह घटना वृंदावन के आसपास के इलाके में हुई, जहां यमुना बहती है. वीडियो देखकर स्थानीय लोग डर गए और उन्होंने इसे रिकॉर्ड कर लिया. कुछ पोस्ट्स में यह भी लिखा है कि लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है और अब नदी के किनारे पर निगरानी बढ़ा दी गई है. लेकिन उससे पहले जान लेते है कि कालिया नाग कौन था?.

लेकिन सच क्या है?

हालांकि अब जब यमुना नदी से वायरल वीडियो पर बहस छिड़ गई और लोग जानने के लिए एक्साइटेड है कि सच क्या है. अभी तक किसी भी सरकारी विभाग जैसे वन विभाग, जिला प्रशासन या पुलिस की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है न कोई बयान आया है, न कोई जांच की खबर। यानी यह सिर्फ सोशल मीडिया पर फैला हुआ दावा है.

लोग क्या कह रहे हैं?

कमेंट बॉक्स में दो तरह की राय दिख रही है. कुछ लोग इसे पूरी तरह फेक मान रहे हैं. वे कह रहे हैं कि यह AI से बनाया गया वीडियो है या एडिटेड क्लिप है. जैसे कोई यूजर लिख रहा है- 'जय श्री AI' या 'बोलो AI महाराज की जय'. दूसरे ने कहा, 'क्यू यार अपने धर्म का मज़ाक बनाते हो.' वहीं कुछ वृंदावन के लोकल लोगों का कहना है कि हम सब यहीं रहते है हमारे बाप-दादा ने भी कभी पानी में कालिया नाग पानी में नहीं देखा कालिया एक ही था जो अब पत्थर का हो गया हो गया धर्म का मजाक बनना छोड़ दो. ' वहीं अन्य लोग भी इस वीडियो पर भड़क रहे है और कह रहे है जब कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति हमारे धर्म पर सवाल उठाता है तो लोग गुस्से में बवाल काट देते.'

क्या कहता है फैक्ट चेक

बता दें, हमने फैक्ट चेकर्स टूल का इस्तेमाल किया जिसमें 'रिवर्स इमेज सर्च' एक भरोसेमंद तरीका माना जाता है. वीडियो कंटेंट की पड़ताल में भी शुरुआती कदम लगभग यही होता है. इसके लिए गूगल या टिनआई (TinEye) जैसे टूल्स का इस्तेमाल किया. जिसमें फैक चेक करने बाद वीडियो की कोई प्रमाणिकता नहीं मिली है, इसलिए साफ़ है कि यह वीडियो AI जनरेटेड है. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई प्रभावी टूल मौजूद नहीं है जो इमेज सर्च की तरह किसी पूरे वीडियो क्लिप को सीधे सर्च करने की सुविधा देता हो. इसलिए वीडियो के वेरिफिकेशन में आमतौर पर उसके स्क्रीनशॉट निकालकर रिवर्स इमेज सर्च किया जाता है, जिससे उसके पुराने या रियल कंटेंट का पता लगाया जा सके.

Instagram: govind_roy015

ऐसी वीडियो से सतर्क रहे

पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं गौरतलब है कि इससे पहले भी यमुना नदी और वृंदावन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जहां पौराणिक कथाओं से मिलते-जुलते दावे किए गए थे. लेकिन ज्यादातर मामलों में जांच के बाद पता चला कि वे वीडियो या तो एडिटेड थे, या AI जनरेटेड, या फिर कोई पुरानी क्लिप को नया बता दिया गया था इसलिए इस वायरल वीडियो को लेकर अभी सतर्क रहना चाहिए. स्टेट मिरर हिंदी या कोई भी विश्वसनीय जगह इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. यह खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर फैले दावों और लोगों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है. अगर आपने यह वीडियो देखा है तो सोच-समझकर शेयर करें. अफवाहें फैलने से पहले सच की जांच जरूरी है!

कौन था कालिया नाग

कालिया नाग हिंदू पौराणिक कथाओं में एक बहुत प्रसिद्ध और शक्तिशाली विषैला नाग था. यह मुख्य रूप से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ा हुआ है. कालिया नाग कश्यप ऋषि की पत्नी कद्रू का पुत्र था. कद्रू से ही कई बड़े-बड़े नागों की उत्पत्ति हुई, जैसे शेषनाग, वासुकी, तक्षक आदि. कालिया भी इन्हीं में से एक था, लेकिन वह बहुत घमंडी और अत्यधिक विषैला था. उसे पांच फण वाला (कुछ कथाओं में कई सिर/फन वाला) बताया जाता है. वह पन्नग जाति का नाग था और बहुत शक्तिशाली माना जाता था. कालिया का विष इतना तेज था कि यमुना नदी का पानी कई कोस (कई किलोमीटर) तक जहर से उबलने लगा. नदी का पानी काला पड़ गया, जहरीला हो गया। कोई पक्षी, जानवर या इंसान उसके पास नहीं जा सकता था. जो भी पानी पीता या उसके संपर्क में आता, मर जाता था. कालिया और उसके परिवार ने यमुना को अपना कब्जा बना लिया था. गोकुल और वृंदावन के लोग बहुत परेशान थे.

UP NEWSViral Video
अगला लेख