ठंड से कांपा उत्तर भारत, ट्रेन-फ्लाइट प्रभावित, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है.भारत मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह-रात घना कोहरा बना रहेगा. पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड और बढ़ सकती है.
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों को बुरी तरह परेशान कर रखा है। सुबह उठते ही घना कोहरा और धुंध हर तरफ छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. लोग घर से निकलने में डरते हैं, ट्रेन-फ्लाइट में देरी हो रही है, और सड़कों पर भी आवाजाही मुश्किल हो गई है. ठंड इतनी तेज है कि हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं, और खासकर बुजुर्गों व बच्चों को बहुत तकलीफ हो रही है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने हाल ही में अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से अगले 1-2 दिनों में कई राज्यों में शीतलहर चलने की काफी संभावना है.
ये राज्य हैं- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़. कुछ इलाकों में शीतलहर का असर बहुत तेज रहेगा. हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे ठंड में कमी आने लगेगी. अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह और रात के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.
बर्फ़बारी और बारिश
बारिश और बर्फबारी की बात करें तो मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना बताई है. पंजाब में 18, 19 और 22 जनवरी को, हरियाणा-चंडीगढ़ में 19 और 22 जनवरी को, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ों में बर्फ गिरने से वहां ठंड और भी बढ़ जाएगी.
दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा?
पिछले चार दिनों से दिल्ली में शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को तापमान 4 डिग्री से ऊपर रहा था. आज शनिवार को कोहरे का येलो अलर्ट जारी है. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहेगा, और दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रह सकता है. अगले कुछ दिन (18 से 20 जनवरी) तक भी मौसम ऐसा ही रहेगा आंशिक बादल, सुबह कोहरा, अधिकतम तापमान 21-24 डिग्री और न्यूनतम 7-10 डिग्री। लेकिन 21 जनवरी से ठंड फिर से बढ़ सकती है, तापमान गिरकर अधिकतम 19-21 और न्यूनतम 6-8 डिग्री तक पहुंच सकता है.
उत्तर प्रदेश में कुछ हिस्सों में बारिश
यूपी में अभी भी बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे दिन में तेज धूप निकलने के बावजूद सुबह-शाम बहुत ठंड लगती है. कई इलाकों में कोहरा परेशान कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश के ज्यादा चांस नहीं हैं. आज दोपहर में तेज धूप निकल सकती है. अगले 5-6 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. खासकर न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक का उछाल आ सकता है, जिससे ठंड थोड़ी कम महसूस होगी.
बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा?
बिहार में तेज धूप निकलने से मौसम में काफी नरमी आ गई है. दिन में तो ठंड कम लगती है, लेकिन सुबह और शाम को अभी भी ठंडक बनी रहती है. अधिकतम तापमान बढ़ा है, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा. तराई इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. IMD ने अगले सात दिनों तक बिहार में शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है. कोई शीतलहर या ज्यादा ठंड की चेतावनी नहीं है, तो यहां राहत मिली हुई है.
जम्मू-कश्मीर पारा हाई
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ, और पारा इस मौसम के औसत से ऊपर पहुंच गया. लेकिन ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान अभी भी शून्य से नीचे है. सिर्फ कोकरनाग में 0.2 डिग्री दर्ज हुआ. एक नया पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर की तरफ बढ़ रहा है, जिसका असर शुरू हो चुका है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे ठंड में और इजाफा हो सकता है.





