Begin typing your search...

यमुना में ‘कालिया नाग’ के Viral Video से हड़कंप, वृंदावन में आस्था, डर और भ्रम आमने-सामने

X
Kaliya Naag Spotted in Yamuna River Again? | Viral Video | Vrindavan Sparks Fear | Faith Confusion
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 19 Jan 2026 11:47 AM IST

वृंदावन की पवित्र यमुना नदी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यमुना में एक विशालकाय काला सांप तैरता हुआ देखा गया है, जिसे लोग पौराणिक ‘कालिया नाग’ से जोड़ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही आस्था, भय और अंधविश्वास की लहर दौड़ गई है. यह वही कालिया नाग है, जिसे द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना से बाहर खदेड़ा था - ऐसी मान्यता हिंदू धर्मग्रंथों में मिलती है. ऐसे में वृंदावन जैसी धार्मिक नगरी से इस तरह का दावा सामने आना लोगों की भावनाओं को झकझोर रहा है.


वायरल
अगला लेख