वृंदावन की पवित्र यमुना नदी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यमुना में एक विशालकाय काला सांप तैरता हुआ देखा गया है, जिसे लोग पौराणिक ‘कालिया नाग’ से जोड़ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही आस्था, भय और अंधविश्वास की लहर दौड़ गई है. यह वही कालिया नाग है, जिसे द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना से बाहर खदेड़ा था - ऐसी मान्यता हिंदू धर्मग्रंथों में मिलती है. ऐसे में वृंदावन जैसी धार्मिक नगरी से इस तरह का दावा सामने आना लोगों की भावनाओं को झकझोर रहा है.