7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, मैनेजर संग लिव इन रिलेशन, कौन है यूट्यूबर वंशिका, जिसने अपनी मां के साथ की मारपीट?

रील्स और म्यूजिक वीडियोज़ से लाखों फॉलोअर्स जुटाने वाली यूट्यूबर वंशिका हापुड़ इस बार किसी एंटरटेनमेंट कंटेंट के कारण नहीं, बल्कि एक पारिवारिक विवाद में फंसी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अपनी ही मां के साथ झगड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच हाथापाई तक हो जाती है. इतना ही नहीं उनकी मां वंशिका पर कई आरोप लगाती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन है वंशिका हापुड़?;

( Image Source:  instagram-@vanshikahapur )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Nov 2025 12:43 PM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी स्टाइल, रील्स और हरियाणवी गानों से पहचान बनाने वाली वंशिका हापुड़ इन दिनों एक चौंकाने वाले वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. जिस यूट्यूबर को लोग थार कार और म्यूजिक वीडियोज़ में देखना पसंद करते थे, अब वही अपनी मां के साथ मारपीट के वीडियो में नजर आ रही हैं.

वायरल क्लिप में वंशिका अपनी मां को धक्का देती दिखती हैं, जिसके बाद दोनों के बीच जोरदार झगड़ा और हाथापाई हो जाती है. ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया और हर कोई पूछने लगा कि आखिर कौन हैं वंशिका हापुड़?

मां के साथ की मारपीट

वीडियो करीब दो मिनट का है. इसमें वंशिका गुस्से में अपनी मां से कहती सुनाई देती हैं कि प्लॉट और मकान सब उनके हैं, फिर मां उनके भाई के पक्ष में क्यों बोल रही हैं. विवाद बढ़ता है, आवाजें ऊंची होती हैं और देखते ही देखते वंशिका अपनी मां को धक्का दे देती हैं. फिर दोनों बाल पकड़कर गिर जाती हैं. बीच में मौजूद एक व्यक्ति उन्हें छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन बहस थमने का नाम नहीं लेती.

इंटरनेट सेंसेशन वंशिका हापुड़ कौन हैं?

वंशिका हापुड़ सोशल मीडिया पर जानी-पहचानी शख्सियत हैं. उनके यूट्यूब चैनल "Vanshika Hapur" पर करीब 1.89 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 7.42 लाख फॉलोअर्स और फेसबुक पर 1.3 मिलियन फैंस हैं. उनके वीडियोज़ खासकर थार कार और डांस वीडियो लगातार ट्रेंड करते रहते हैं. अगस्त 2022 में शुरू हुए चैनल पर वह अब तक 210 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुकी हैं.

कई म्यूजिक वीडियो में किया काम

वंशिका ने कई हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज़ जैसे 'खटमल', 'अलबेले तांगे वाले' और 'मुकदमा प्यार का', 'बहू बनवाएंगे' नाम के म्यूजिक वीडियोमें भी काम किया है, जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया है. 

वंशिका की पर्सनल लाइफ

वंशिका की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. वह पिछले कुछ सालों से हिमांशु नाम के शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं, जो उनका मैनेजर भी है. दोनों की जोड़ी वीडियोज़ में अक्सर सथ दिखाई देती है. हालांकि अब पारिवारिक विवाद के बाद वंशिका की निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ रही है.  

Similar News