नशे में डूबा दोस्ती का रिश्ता! आजमगढ़ के बैंककर्मी ने पड़ोसी दोस्त के चेहरे पर किया पेशाब, वीडियो वायरल
पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. सीधी जिले में, आगरा में, मेरठ में, सोनभद्र में कई जगहों पर नशे में या दबंगई दिखाने के लिए लोग दूसरों पर पेशाब कर रहे हैं और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बहुत ही शर्मनाक और इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना हुई है. यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर इलाके का है. यहां एक बैंक में काम करने वाला व्यक्ति अपने पड़ोसी युवक के चेहरे पर पेशाब कर दिया. यह घिनौना काम उसने तब किया जब युवक जमीन पर लेटा हुआ था और कुछ कर पाने की हालत में नहीं था. इस घटना का एक 11 सेकंड का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि नशे में धुत आरोपी बिना किसी डर के पीड़ित के मुंह पर पेशाब कर रहा है, जबकि पीड़ित बिल्कुल बेबस और लाचार पड़ा हुआ है.
पुलिस ने इस वीडियो को देखते ही बहुत गंभीरता से लिया और फौरन कार्रवाई की. उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी का नाम साहिल कुमार है. वह मऊ जिले के एक बैंक में नौकरी करता है और रैदोपुर में एलआईसी कार्यालय नंबर-2 की इमारत के पीछे किराए के मकान में रहता है. हैरानी की बात यह है कि पीड़ित युवक उसका पड़ोसी ही नहीं, बल्कि करीबी दोस्त भी बताया जा रहा है. दोनों ही नशे की बुरी लत में फंसे हुए हैं और अक्सर साथ में शराब पीते थे.
एक साल पुराना वीडियो अब हुआ वायरल
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि यह वीडियो लगभग एक साल पुराना है यानी यह घटना पिछले साल की है, लेकिन अब अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शायद नशे की किसी महफिल में पुरानी रंजिश या मजाक में की गई यह गंदी हरकत किसी ने रिकॉर्ड कर रखी थी और अब वह वीडियो सबके सामने आ गया. वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर #AzamgarhPeshabKand जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. हर तरफ इस घटना की चर्चा है और लोग इसे बहुत शर्मनाक बता रहे हैं.
एक बेहूदा और शर्मनाक हरकत
पुलिस ने खुद ही इस मामले का संज्ञान लिया, क्योंकि पीड़ित युवक ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है. सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि वीडियो देखते ही हमने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी साहिल कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित के बीच कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी. यह सिर्फ नशे की हालत में की गई एक बेहूदा और शर्मनाक हरकत थी.
कई बार सामने आईं है ऐसी वीडियो
दरअसल, पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. सीधी जिले में, आगरा में, मेरठ में, सोनभद्र में कई जगहों पर नशे में या दबंगई दिखाने के लिए लोग दूसरों पर पेशाब कर रहे हैं और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं. आजमगढ़ की यह घटना भी उसी तरह की है. स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपी पर सख्त से सख्त सजा हो। ताकि भविष्य में कोई भी नशे की आड़ में ऐसी गंदी हरकत करने की हिम्मत न कर सके. समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.





