ऑर्डर किया चीज़केक और टॉपिंग में मिला चीज़ स्लाइस, मिर्जापुर में मां के लिए सरप्राइज बना डिजास्टर, VIDEO वायरल

मिर्ज़ापुर में मदर्स डे पर एक महिला ने अपनी मां के लिए खास सरप्राइज देने का प्लान बनाया, जहां उन्होंने चीज़ केक ऑर्डर किया, लेकिन जब सामान आया, तो निकला कुछ और. सोचिए कोई किसी शब्द का मतलब बिल्कु भी वैसा कैसे समझ सकता है. दरअसल चीज़ केक में टॉपिंग के नाम पर चीज़ की स्लाइस थी.;

( Image Source:  instagram-@desi.homie )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Oct 2025 1:51 PM IST

इंटरनेट पर आपने अजीब-ओ-गरीब चीजें देखी होंगी, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा होता है जो हंसी रोकने ही नहीं देता. इस बार की कहानी है मिर्जापुर से, जहां एक महिला ने अपनी मां के लिए मदर्स डे का सरप्राइज प्लान किया था, लेकिन उसका प्लान उम्मीद के बिल्कुल उलट साबित हुआ.

महिला ने लोकल बेकरी से चीज़केक ऑर्डर किया, ताकि अपनी मां को मीठा तोहफा दिया जा सके, लेकिन जब केक डिलीवर हुआ, तो महिला की खुशी गुस्से और हैरानी में बदल गई. केक की टॉपिंग पर प्रोसेस्ड चीज़ की स्लाइस लगी हुई थी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.

चीज़केक में मिला असली चीज़

कहानी शुरू होती है तब, जब महिला ने सोचा कि मां को थोड़ी खास खुशी दी जाए. उसने एक लोकल बेकरी से चीज़केक ऑर्डर किया. अब तक सब कुछ ठीक था. लेकिन जब केक घर आया, तो सामने जो दिखा वह किसी की भी कल्पना से बाहर था. केक पूरी तरह से क्रीमी चीज़केक नहीं था. बल्कि वह सिंपल क्रीम केक निकला, जिसके ऊपर कुछ अजीब टॉपिंग थी. हैरान न हो, बेकरी वाले ने सच में चीज़ केक ही बनाकर दिया, जहां टॉपिंग में प्रोसेस्ड चीज़ की स्लाइस थी. जी हां, वही पीली चीज़ की स्लाइस जिसे आमतौर पर पिज़्ज़ा या स्नैक्स के साथ खाया जाता है. 

लड़की का रिएक्शन

लड़की ने वीडियो में मजेदार तरीके से कहा कि 'मिर्जापुर बिगिनर्स के लिए नहीं है. ये स्टार्ट-अप आइडिया मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया? 50 रुपये की चीज़ डालके 800 रुपये में बेचोगे. आख़िरकार, चीज़केक एक लूपहोल है!'

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को देखने के बाद मज़ाक उड़ाने से खुद को रोक नहीं पाए. जहां एक यूजर ने लिखा ' ग्रेटेड चीज़ तो डाल देता कम से कम.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए मिर्जापुर वेब सीरीज़ का रेफरेंस देते हुए कहा ' मुन्ना भाई की तरफ से-हैप्पी बर्थडे मम्मी.' वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया 'तुम्हें पता था कि तुम मिर्ज़ापुर में हो, फिर भी रिस्क लिया क्यों.' इस वीडियो के ज़रिए साबित कर दिया कि कभी-कभी छोटी गलतियां भी हंसी का बड़ा कारण बन सकती हैं. और हां, अगली बार जब मिर्जापुर में चीज़ेकेक ऑर्डर करें, तो टॉपिंग ज़रूर चेक कर लें.

Similar News