जीजा के साथ मुर्गा चोरी करने पहुंचा चोर, जमुई में ग्रामीणों ने पोल से बांधकर जमकर की पिटाई

बिहार के जमुई जिले में दो चोर एक घर में चोरी करने पहुंचे और उनकी पोल खुल गई. गांव वालों ने कहा, इस बार हमें जैसे ही पता चला कि पोल्ट्री फार्म में कुछ चोर घुसे हैं, हम पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर चली गई.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Dec 2025 3:36 PM IST

Jamui Viral News: बिहार ने चोरी की घटना दो प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब जमुई जिले से एक चोर अपने जीजा के साथ मुर्गा चोरी करने पोल्ट्री फार्म में गया, लेकिन उसकी किस्मत ने इस बार साथ नहीं दिया. उसे लोगों ने पकड़कर पोल से बांधा और जमकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई.

बता दें, खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित पोल्ट्री फार्म में दोनों चोर चोरी करने घुसे थे, लेकिन अचानक गांव के कुछ लोग वहां आ पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई महीनों से हमारे इलाके में मोटर पंप और अन्य कीमती सामानों की चोरी हो रही थी. हम बहुत परेशान हो गए थे.

ग्रामीणों ने पकड़ी चोरी

गांव वालों ने कहा, इस बार हमें जैसे ही पता चला कि पोल्ट्री फार्म में कुछ चोर घुसे हैं, हम पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर चली गई. इनमें से एक ने अपना नाम मिकी कुमार बताया और कहा कि वह सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर गांव का निवासी है. हालांकि आधार कार्ड में उसका एड्रेस झारखंड का है. अब यह मामला सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है.

लड़की के प्रेमी की पिटाई

गोंडा जिले में एक युवक की जमकर पिटाई की गई. युवती के पति की मौत के बाद दूसरे युवक से उसकी बातचीत शुरू हो गई. बुधवार को जब युवती अपने मायके पहुंची तो उसने युवक को फोन करके बुलाया. फिर लोगों ने लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. प्रेमी का ग्रामीणों ने जबरन पकड़कर उसका सिर मुड़वा दिया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, इमलिया मिश्र के रहने वाले एक युवक का पड़ोस के गांव रहने वाली एक युवकी से बात हो सकती है. वह अपने ससुराल से मायके जाती थी तो अपनी सभी बकरियां युवक के घर छोड़ जाती थी, और युवक ध्यान रखता है. बीते दिन युवती ने युवक की जमकर पिटाई की. अब पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है. उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर युवती ने प्रेमी के साथ ऐसा क्यों किया.

Similar News