Begin typing your search...

प्रेमी के साथ होटल में रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति को देखते ही छत से कूदकर भागी; Video Viral

बागपत में काउंसलिंग से लौट रही महिला प्रेमी के साथ होटल पहुंची, ससुराल पक्ष ने पुलिस बुला ली. महिला होटल से कूदकर भागी, प्रेमी पकड़ा गया. पुलिस ने प्रेमी और होटल संचालक पर शांतिभंग में कार्रवाई की. पति ने पत्नी पर नाजायज संबंधों और हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. मामला अब जांच के घेरे में है.

प्रेमी के साथ होटल में रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति को देखते ही छत से कूदकर भागी; Video Viral
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 18 Jun 2025 8:35 AM

बागपत के छपरौली रोड स्थित एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला, जो पति से विवाद के बाद काउंसिलिंग से लौट रही थी, बीच रास्ते में प्रेमी के साथ होटल पहुंच गई. जैसे ही ससुराल पक्ष और पुलिस मौके पर पहुंचे, महिला प्रेमी संग होटल की छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगी. महिला भाग निकली, लेकिन प्रेमी को पकड़ लिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पुलिस ने इस मामले में सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए महिला के प्रेमी और होटल के संचालक पर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है. कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि प्रेमी युवक और होटल मालिक दोनों के खिलाफ चालान कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

पति ने जान का खतरा बताकर की थी शिकायत

महिला के पति ने घटनाक्रम को केवल पारिवारिक कलह नहीं, बल्कि जानलेवा साजिश बताया है. वह एसपी कार्यालय पहुंचा और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए कि उसके कई पुरुषों से अवैध संबंध हैं और वह पति को जान से मारने की धमकी भी दिलवाती रही है. उसने आशंका जताई कि पत्नी उसकी हत्या करवा सकती है. पति का कहना है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं और उसका जीवन खतरे में है.

काउंसलिंग के बाद सीधे होटल पहुंची

जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन महिला पति से विवाद के बाद परिवार कल्याण विभाग की काउंसलिंग से लौट रही थी. लेकिन बीच रास्ते में प्रेमी के साथ होटल चली गई. जैसे ही जानकारी मिली तो ससुराल के लोग होटल में पहुंचे. जानकारी मिलते ही महिला छत कूदकर भाग निकली और प्रेमी पकड़ा गया. पति और परिजन इसे सिर्फ चरित्र का सवाल नहीं, बल्कि साजिश मान रहे हैं.

सामाजिक ताना-बाना

यह मामला सिर्फ वैवाहिक धोखे तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें होटल, प्रेम संबंध, पुलिस कार्रवाई और संभावित हत्या की आशंका जैसे कई परतें हैं. इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया है, बल्कि समाज में रिश्तों और भरोसे को लेकर भी नई बहस को जन्म दे दिया है. मामले की निष्पक्ष जांच की मांग जोर पकड़ रही है.

UP NEWS
अगला लेख