ताई ने जलन में खेला खूनी खेल! 6 साल की मासूम भतीजी की गला घोंटकर हत्या, हाथ-मुंह बांध बोरे में भरकर फेंकी लाश

गांव मऊ में रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. खुशी से भरे जिस घर में कुछ दिन पहले बेटे के जन्म का जश्न मनाया गया था, वहां अब मातम का माहौल है. यहां ताई ने अपनी ही 6 साल की मासूम भतीजी की जिंदगी छीन ली. मासूम का गला घोंटकर बेरहमी से कत्ल किया गया.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Oct 2025 7:04 PM IST

हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मऊ में बुधवार को वह घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. एक ऐसा जुर्म, जिसमें न केवल मासूमियत का कत्ल हुआ बल्कि रिश्तों का वह पवित्र बंधन भी टूट गया, जिसे समाज हमेशा से सबसे मजबूत मानता आया है. एक ताई ने अपनी ही छह साल की भतीजी के बेरहमी से हत्या कर दी.

मासूम को मौत के घाट उतारने के बाद उसके हाथ-पैर और मुंह बांध एक बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया, ताकि किसी को इस बारे में पता न चल सके. यह सब कुछ महिला ने सिर्फ जलन के चलते किया. दरअसल दोनों परिवार के बीच करीब 12 साल से कोई रिश्ता नहीं था. 

चार बेटियों के बाद बेटे का जन्म 

मऊ गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण उर्फ स्वामी के घर हाल ही में खुशियों का सैलाब उमड़ा था. चार लड़कियों के बाद इस परिवार में बेटे ने जन्म लिया था. इस मौके पर भंडारे से लेकर पूजा-पाठ कराया गया. सभी लोग खुश थे. बुधवार की सुबह जब मेहमान विदाई ले रहे थे, तभी से उनकी बेटी अनन्या नहीं दिख रही थी. 

अचानक गायब हुई मासूम

रिश्तेदारों को रवाना करते हुए श्रीकृष्ण बच्चों को जाते हुए पैसे दे रहे थे. तभी उनकी नजर पड़ी कि सबसे छोटी बेटी अनन्या वहां दिखाई नहीं दे रही. शुरू में लगा कि वह आसपास खेलकूद में लगी होगी, मगर लंबे समय तक न दिखने पर बेचैनी बढ़ गई. घरवाले और पड़ोसी मिलकर बच्ची को ढूंढने लगे. पूरे गांव में तलाश की कोशिशें शुरू हुईं, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया.

सूखे कुएं से निकली लाश की बोरी

खोजबीन के दौरान गांव वालों की निगाह खेत की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़े एक पुराने कुएं पर पड़ी. वहां एक बोरा दिखाई दिया. शक होने पर जब उसे बाहर खींचा गया तो भीतर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए. बोरे के अंदर अनन्या की लाश थी. उसके हाथ-पांव और मुंह कपड़े से कसकर बांधे गए थे. आंखों और जीभ की दशा देखकर साफ हो गया कि उसका दम घोंटकर कत्ल किया गया है. जिस घर में हाल ही में बेटे के जन्म पर खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां अब रोने-बिलखने और मातमी सन्नाटे का माहौल पसरा हुआ था.

जलन बनी मौत का कारण

अनन्या के पिता श्रीकृष्ण ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि उनके बड़े भाई विजयपाल के घराने से पिछले बारह सालों से कोई बातचीत नहीं हो रही है. आरोप लगाया गया कि विजयपाल की पत्नी सोमवती परिवार से जलती थी. बेटे के जन्म पर हुए धार्मिक आयोजन और घर में गूंजे उल्लास ने उसकी जलन को और भड़का दिया. शक की सुई सीधे सोमवती पर आकर ठहरी. पुलिस ने हालात का जायजा किया और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाई. श्रीकृष्ण की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सोमवती के खिलाफ मुकदमा दायर कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Similar News