Begin typing your search...

यूपी में खुले रोजगार के नए दरवाजे! इन तीन विश्वविद्यालयों के लिए निकली 1466 पदों की भर्ती, देखें डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका आया है.राज्य सरकार ने तीन नए विश्वविद्यालयों में 1466 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इन पदों में फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लर्क और टेक्निकल स्टाफ शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और उम्मीदवारों को योग्यता व अनुभव के आधार पर चयनित किया जाएगा. यह भर्ती राज्य में शिक्षा और रोजगार दोनों को मज़बूती देने वाली साबित होगी.

यूपी में खुले रोजगार के नए दरवाजे! इन तीन विश्वविद्यालयों के लिए निकली 1466 पदों की भर्ती, देखें डिटेल्स
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 2 Sept 2025 6:05 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के उच्च शिक्षा ढांचे को सुदृढ़ बनाने और विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों को पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों – गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (मुरादाबाद), मां विन्ध्यवासिनी यूनिवर्सिटी (मिर्जापुर) और मां पाटेश्वरी यूनिवर्सिटी (बलरामपुर) में कुल 1466 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इस भर्ती में 948 नॉन-टीचिंग पद और 518 शिक्षकीय पद शामिल होंगे. इनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रशासनिक और तकनीकी स्टाफ तक विभिन्न पदों को भरा जाएगा.

468 अस्थायी नॉन-टीचिंग पद

प्रत्येक विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी नॉन-टीचिंग पद सृजित किए गए हैं। ये पद मुख्य रूप से प्रशासनिक और तकनीकी कामकाज को सुचारू बनाने के उद्देश्य से स्वीकृत किए गए हैं. ये सभी पद 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे. हालांकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी अवधि को पहले भी समाप्त किया जा सकता है.

इन पदों में फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, प्रधान सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. इन पर भर्ती की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कराई जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी.

480 आउटसोर्सिंग पद

तीनों विश्वविद्यालयों में 480 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे. प्रत्येक विश्वविद्यालय को 160 पद आवंटित किए गए हैं. इन पदों में कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर शामिल होंगे. यह आउटसोर्सिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जेम पोर्टल (GeM Portal) के माध्यम से की जाएगी. हाल ही में योगी सरकार ने गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (मुरादाबाद) और मां पाटेश्वरी यूनिवर्सिटी (बलरामपुर) में शिक्षकीय पदों की स्वीकृति दी है.

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (मुरादाबाद)

आइए जानते है किस पद के लिए कितने उम्मीदवारों के लिए जगह

  • प्रोफेसर- 39, एसोसिएट प्रोफेसर -78, असिस्टेंट प्रोफेसर- 156, कुल पद -273.
  • मां पाटेश्वरी यूनिवर्सिटी (बलरामपुर)
  • प्रोफेसर- 35, एसोसिएट प्रोफेसर – 70, असिस्टेंट प्रोफेसर – 140, कुल पद- 245.
अगला लेख