फिल्टर लगाकर बनी 'जवान', 4 बच्चों की मां ने इंस्टाग्राम पर बनाया 25 साल का बॉयफ्रेंड, शादी की चाहत ने ले ली जान
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 52 साल की महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. फर्रुखाबाद की रानी देवी, 4 बच्चों की मां थी और इंस्टाग्राम पर फिल्टर लगाकर खुद को जवान दिखाकर 25 वर्षीय ट्रक ड्राइवर अरुण राजपूत से रिलेशनशिप में आई थी. डेढ़ साल से चल रहे अफेयर में महिला ने आरोपी को 1.5 लाख रुपये भी दिए. बाद में जब उसने शादी या पैसे लौटाने की मांग की तो अरुण ने स्कार्फ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर पनपी दोस्ती ने खौफनाक मोड़ ले लिया. 25 साल के ट्रक ड्राइवर ने अपनी 52 वर्षीय प्रेमिका का गला घोंटकर कत्ल कर दिया. वजह बनी उम्र का खुलासा और शादी के लिए डाला जा रहा दबाव. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
फर्रुखाबाद की रहने वाली रानी देवी शादीशुदा थीं और चार बच्चों की मां थीं. करीब डेढ़ साल पहले उनकी ऑनलाइन मुलाकात मैनपुरी के अरुण राजपूत से हुई थी. रानी देवी ने सोशल मीडिया पर फिल्टर का इस्तेमाल कर खुद को कम उम्र की दिखाया, जिससे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. लेकिन जब हकीकत सामने आई तो प्यार का खेल धोखे और कत्ल तक जा पहुंचा.
ऐसे बनी सोशल मीडिया फ्रेंडशिप खतरनाक अफेयर
पुलिस के अनुसार, रानी देवी और अरुण की मुलाकात सोशल मीडिया पर करीब 18 महीने पहले हुई थी. धीरे-धीरे उनकी बातचीत मुलाकातों तक पहुंच गई. इसी दौरान अरुण को महिला की असली उम्र का पता चला, लेकिन फिर भी रिश्ता जारी रहा. आरोप है कि अरुण ने महिला से डेढ़ लाख रुपये भी ठग लिए.
शादी और पैसे की मांग बनी हत्या की वजह
10 अगस्त को मामला उस समय बिगड़ गया जब रानी देवी ने अरुण से या तो पैसे वापस करने या शादी करने की मांग की. इसी दौरान अरुण ने महिला को मैनपुरी के सुनसान इलाके में बुलाया. झगड़े के दौरान उसने रानी देवी का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंककर भाग गया. अगले दिन महिला का शव बरामद हुआ.
आरोपी ने किया जुर्म कबूल
एसपी (सिटी) अरुण कुमार ने बताया, "पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि महिला की असल उम्र और शादी का दबाव उसके लिए परेशानी का सबब बन गया था. पैसे लौटाने की मांग ने तनाव और बढ़ा दिया, जिसके चलते उसने हत्या कर दी." पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ऐसे हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. इसलिए उसकी तस्वीर आस-पास के जिलों में भेजी गई. 30 अगस्त को फर्रुखाबाद में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट से पहचान मेल खाई. इसके बाद परिजनों ने शव की पुष्टि की.





