इंदौर में स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर उठे सवाल! अस्पताल में चूहों के काटने से नवजात की मौत, कौन है इसका जिम्मेदार?
Indore News: इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल में चूहों के काटने से नवजात की मौत हो गई. प्रशासन ने एक्शन लेते हुए दो नर्सिंग स्टाफ को निलंबित कर दिया है. साथ ही शिकायत भेजी गई है और अस्पताल में चूहों की संख्या बढ़ने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
Indore News: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलते हुए एक और मामला सामने आया है. दरअसल इंदौर के महाराजा यशवंत राव (एमवाई) में चूहों ने एक नवजात को काट लिया और इसकी मौत हो गई. घटना बहुत हैरान करने वाली है, जिससे मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
जानकारी के अनुसार, बच्चे की मंगलवार (2 सितंबर) को एक बच्चे की मौत हो गई. चूहे के काटने के बाद उसे निमोनिया हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ और मासूम ने दम तोड़ दिय. अब परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही पर हंगामा कर रहे हैं.
क्या है मामला?
NICU अस्पताल में 31 अगस्त को नवजात शिशुओं को चूहों ने काटा, फिर उनमें से एक बच्ची की शुक्रवार को निमोनिया से मृत्यु हो गई. अस्पताल प्रशासन ने बच्ची में कमजोरी बताई और अपनी गलती छिपाते रहे. पोस्टमार्टम में भी बच्चा कमजोर था यह मौत का कारण बताया गया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. प्रशासन ने एक्शन लेते हुए दो नर्सिंग स्टाफ को निलंबित कर दिया है. साथ ही शिकायत भेजी गई है और अस्पताल में चूहों की संख्या बढ़ने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही, घटना की गहराई से जांच के लिए एक हाई लेवल टीम का गठन का किया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश की वजह से अस्पताल परिसर में चूहों की संख्या बढ़ गई है, जिसके बाद जांच और रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं.
चूहे के काटने से बच्चा बुरी तरह घायल
डॉक्टरों ने बताया किया चूहे के काटने से बच्चे के हाथ में चोट आई थी. वहीं चूहों ने दूसरे बच्चे के कंधे पर काट लिया था. घटना के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी भी मामले की जांच की जा रही है.
चूहे के काटने से क्या होगा?
- काटे गए स्थान पर लालिमा, दर्द, सूजन, चकत्ते या फोड़े हो सकते हैं. समय पर इलाज न करने पर मवाद भी भर सकता है.
- यह एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है जिसमें बुखार, जोड़ों में दर्द, उल्टियां सिरदर्द और त्वचा पर रैशेज हो सकती हैं.
- कुछ लोगों में चूहे की लार या विष से त्वचा पर खुजली, दाने, सूजन या सांस लेने में कठिनाई जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
- चूहों के मल, मूत्र या लार के संपर्क से फैलने वाला यह वायरस सांस की परेशानी हो सकती. यह गंभीर फेफड़ों या हृदय समस्याएं उत्पन्न कर सकता है.





