ना महिलाएं आएंगी ना रील बनेगी न भटकेगा मन! दारुल उलूम का नया फतवा, कैंपस में महिलाओं की एंट्री पर लगाई रोक

यूपी स्थित दारुल उलूम देवबंद ने एक नया फरमान जारी करते हुए अपने कैंपस में महिलाओं की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. दारुल उलूम प्रबंधन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बिना घूंघट रील बनाने से छात्रों का मन भटकता है! क्या ये तालिबानी सोच की तरफ इशारा है या किसी और भय का संकेत?;

( Image Source:  DARUL-ULOOM DEOBAND Facebook )

उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित दारुल उलूम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसके पीछे मुख्य वजह दारुम उलूम प्रबंधन की ओर से जारी नया फरमान है. दारुल उलूम ने अपने ताजा आदेश के तहत संस्थान के परिसर में महिलाओं की एंट्री रोक लगा दी है. प्रबंधन ने यह फैसला सोशल मीडिया गाइड लाइन के बार-बार उल्लंघन के कारण लिया है.

दारुम उलूम देवबंद ने पिछले साल नवंबर में पहले के प्रतिबंध को हटा दिया था और सशर्त अपने कैंपस में महिलाओं के प्रवेश करने की इजाजत दी थी. संस्थान के इस फैसले के बाद आगंतुकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया. कैंपस में आने वाली महिलाओं ने बिना घूंघट के रील और वीडियो बनाए और उसे ऑनलाइन पोस्ट किए.

बिना घूंघट रील बनाना गलत

दारुल उलूम प्रबंधन के सूत्रों ने बताया कि महिला आगंतुकों की बढ़ती संख्या ने छात्राओं की एकाग्रता को प्रभावित करना शुरू कर दिया था. इसके कारण कई शिकायतें सामने आईं. अधिकारियों ने देखा कि कई महिला आगंतुकों ने मदरसा के अंदर से रील फिल्माई और प्रसारित की थीं. दारुल उलूम देवबंद के मुताबिक बिना घूंघट के ऐसा करना असम्मानजनक और बाधा डालने वाला माना जाता है.

मोबाइल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध

 

इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने अब मुख्य द्वार पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया कर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह गुटखा या तंबाकू के सेवन पर भी प्रतिबंध लगाता है. पौधों को छूने पर रोक लगाता है और सभी आगंतुकों को सूर्यास्त से पहले बाहर निकलने का आदेश देता है.

कुलपति कार्यालय के प्रभारी मौलाना मुफ्ती रेहान कासमी ने इस मसले पर बताया कि पिछले साल 17 मई को परिसर में फिल्माए जा रहे वीडियो की शिकायतों के बाद संस्थान ने महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. नवंबर में सख्त शर्तों के साथ प्रतिबंध हटा लिया गया था.

क्या हैं दारुल उलूम की शर्तें?

दारुल उलूम परिसर में महिलाओं के लिए नकाब पहनना जरूरी. महिलाओं को एक अभिभावक के साथ आना होगा. संस्थान के गेट पर मोबाइल फोन जमा करना होगा. दो घंटे का आगंतुक पास लेना होगा. संस्थान का कहना है कि इन शर्तों का बार-बार उल्लंघन किया गया. इसलिए दारुल उलूम ने नया प्रतिबंध मंगलवार को लगा दिया है.

Similar News