'लेडी गोडसे' ने मेरे बेटे को मरवा दिया... पूजा शकुन पांडे और उसके पति ने क्यों कराई अभिषेक की हत्या? जानें अबतक क्या हुआ

'लेडी गोडसे' ने मेरे बेटे को मरवा दिया... ये दर्दनाक बात कह रहा है अभिषेक गुप्ता का पिता, जिनकी हत्या के मामले ने अलीगढ़ में सनसनी फैला दी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव और महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे ने अपने पति के साथ मिलकर अभिषेक की हत्या की साजिश रची थी. प्रेम संबंध और पैसों के विवाद ने इस कहानी को बेहद खतरनाक मोड़ दिया.;

( Image Source:  x-@SurajKrBauddh )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 Oct 2025 10:26 AM IST

अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र की एक रात खून से लाल हो गई, जब हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के रहने वाले 25 साल के अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभिषेक अपने पिता और चचेरे भाई के साथ शोरूम बंद करके लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया.

इस हत्या के पीछे एक चौंकाने वाला प्रेम जाल और साजिश सामने आई है, जिसमें कथित रूप से महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस अब भी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जबकि एक शूटर और अशोक पांडे पहले ही जेल में हैं.

कैसे मिले पूजा और अभिषेक

करीब 7-8 साल पहले पूजा के पिता अभिषेक को पढ़ाई के लिए अंबाला लेकर गए थे. दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता खतरनाक मोड़ ले गया. पिता नीरज गुप्ता के मुताबिक, उन्होंने पढ़ाई के लिए बेटे को पूजा के पास भेजा था. वहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ीं. आरोप है कि पूजा ने अभिषेक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. वह उस पर शादी और साथ रहने का दबाव डालने लगी. अगर अभिषेक कहीं बाहर जाता तो उसे वीडियो कॉल करके लोकेशन पूछती. धीरे-धीरे अभिषेक ने उससे दूरी बना ली और नंबर तक ब्लॉक कर दिया.

शोरूम में पार्टनरशिप की मांग और धमकियां

इसी दौरान अभिषेक ने खैर कस्बे में करोड़ों रुपये का टीवीएस शोरूम खोला. यहीं से विवाद और गहराया. पूजा चाहती थी कि वह शोरूम में पार्टनर बने, लेकिन अभिषेक ने इनकार कर दिया. इसके बाद धमकियां शुरू हुईं. नीरज गुप्ता का आरोप है कि पूजा ने पहले तो पांच लाख रुपये दबाव डालकर लिए और फिर धमकी देने लगी कि 'मेरे पास जो है वो सबको दिखा दूंगी.' इन्हीं तनावों के बीच अभिषेक ने पूजा से दूरी बना ली. माना जा रहा है कि यही दूरी उसके कत्ल की वजह बनी.

पूजा के पति ने दी अभिषेक की सुपारी

पुलिस जांच के अनुसार, पूजा शकुन पांडे और उसके पति अशोक पांडे ने अभिषेक की हत्या की साजिश रची. मोहम्मद फजल नाम के वेल्डर से संपर्क किया गया, जिसे पूजा सालों से जानती थी.पूजा ने अभिषेक की फोटो फजल को दिखाई और कहा कि इसको खत्म करना है. इस काम का सौदा 3 लाख रुपये में तय हुआ. एक लाख रुपये एडवांस दे दिए गए.फजल ने अपने परिचित आसिफ को साथ जोड़ा और दोनों ने दो बार शोरूम पर जाकर अभिषेक की रेकी की.

गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई

हत्या के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की.अशोक पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.फजल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पूछताछ में उसने पूरी साजिश उगल दी.अब पुलिस की टीमें पूजा शकुन पांडे और दूसरे शूटर आसिफ की तलाश में लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक पूजा किसी मठ में शरण लिए हुए है.

Similar News