'बीवी से न बन रही हो, गाय दूध न दे रही हो तो बोले...', अजय भट्ट के बयान पर कीर्ति आजाद ने कसा तंज; यूजर्स बोले- नशेड़ी भी आजकल
भाजपा सांसद अजय भट्ट ने संसद में VB-G RAM G विधेयक पर चर्चा के दौरान मजाकिया अंदाज में विपक्ष को ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हंसने लगा. उनके इस बयान पर तंज कसते हुए TMC नेता कीर्ति आजाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की लेकिन यूजर्स ने उनकी ही क्लास लगा दी.;
बीते दिन नैनीताल–उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने संसद में एक ऐसा बयान दिया, जिसपर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. दरअसल लोकसभा में VB-G RAM G विधेयक पर चर्चा हुई. इसको लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा काटा. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटा दिया. इसको लेकर विपक्ष को अजय भट्ट ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
संसद में अजय भट्ट को कहते हुए सुना गया कि 'लड़की की शादी न हो रही हो, पति-पत्नी में अनबन हो रही हो, गाय दूध न दे रही हो तो बस श्री राम जय राम जय राम जय जय राम कह दीजिए..काम सही हो जाएगा.' उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. अब अजय भट्ट के इस बयान पर TMC नेता कीर्ति आजाद ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की लेकिन यूजर्स ने उनको ही ट्रोल कर दिया.
कीर्ति आजाद की पोस्ट पर भड़के यूजर्स
एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए TMC नेता कीर्ति आजाद ने लिखा कि देश के पूर्व रक्षा राज्यमंत्री और वर्तमान में हैं सांसद श्री अजय भट्ट. सुनिए इनकी बेतुकी बातें और भाजपा सांसदों एवं मंत्रियों के ठहाके. “देखो ए दिवानों ऐसा काम ना करो, राम का नाम बदनाम न करो” अब उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करके कीर्ति आजाद को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि सर, 'आपने जो भी इज्जत कमाई थी, वह सब खो दी है. पहले बेकार के बयानों/पोस्ट्स से और फिर, संसद के अंदर से आपके वेपिंग वीडियो से. बहुत दुख की बात है.' दूसरे यूजर ने लिखा 'नशेड़ी भी आजकल राम का नाम ले रहे हैं'
तीसरे यूजर ने लिखा 'अरे असभ्य सांसदों ऐसा काम ना करो, संसद में बैठकर सिगरेट ना पियो. देश की संसद में कैसे निर्लज्ज सांसद आ कर बैठे है, बताए कीर्ति जी कितनी गलत बात है.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'आदरणीय, अपनी पोस्ट के साथ यह डिस्क्लेमर भी लिखा करो कि यह पोस्ट मैं पूरे होश ओ हवाश एवं बिना किसी नशे पत्ते के लिख रहा हूं.'