दहेज ने फिर ली एक बहू की जान, जोधपुर में महिला ने पेट्रोल डालकर 3 साल की बेटी के साथ खुद को किया आग के हवाले

Jodhpur News: जोधपुर में एक सरकारी स्कूल की टीचर संजू बिश्नोई ने अपने पति और ससुराल वालों के दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर, अपने घर पर पेट्रोल डालकर खुद और अपनी तीन साल की बेटी यशस्वी को आग के हवाले कर दिया.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 Aug 2025 7:30 AM IST

Jodhpur News: नोएडा में दहेज की वजह से निक्की को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया. 21वीं सदी में आने के बाद भी दहेज को लेकर समाज की सोच वही पुरानी है. अब राजस्थान के जोधपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

जोधपुर में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली और अपनी 3 साल की बेटी यशस्वी को आग लगा दी. महिला की पहचान संजू बिश्नोई के रूप में हुई है जो एक सरकारी स्कूल में टीचर थी.

खुद के साथ बेटी को भी मार डाला

संजू बिश्नोई शुक्रवार को अपने घर पर अकेली थी. उसके ससुराल वाले लंबे समय से दहेज की मांग को लेकर उस पर अत्याचार करते थे. वह इन सब चीजों से तंग आ गई थी. उन्होंने स्कूल से लौटकर घर में दरवाजा बंद कर लिया. फिर पेट्रोल डालकर खुद और अपनी 3 साल की बेटी यशस्वी को आग लगा दी. छोटी बच्ची वहीं झुलसकर मर गई और शनिवार सुबह संजू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

घर से मिला सुसाइड नोट

संजू ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी पूरी आपबीती बताई. नोट में संजू ने अपने पति दिलीप बिश्नोई और सास-ससुर समेत परिवार के और लोगों पर दहेज तंग करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. संजू के पिता ओमरम बिश्नोई की शिकायत पर पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा है.

हादसे से टूटा परिवार

बेटी को नातीन की मौत से संजू के परिजन सदमे में आ गए हैं. एक दहेज की लालच ने दोनों की जान ले ली है, जिसमें 3 साल की मासूम को भी भेंट चढ़ा दिया गया. हमले के बाद घरवालों और पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के बाद मां-बेटी की अंतिम संस्कार किया. दोनों को एक साथ जलाया गया. इस दौरान अस्पताल के बाहर शवों को लेकर परिजन और ससुराल वालों में काफी झड़प भी हुई थी.

इस मामले पर जांच अधिकारी मंडोर एसीपी नागेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. लेकिन संजू के माता-पिता ने उसके पति दिलीप बिश्नोई, सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि उनकी बेटी को रोजाना दहेज के लिए बोला जाता था.

Similar News