Begin typing your search...

मैंने तो भाई अपनी सुहागरात की फोटो भी खींची... वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर ज्ञान देते-देते ये क्या बोल गए BJP विधायक जोगेश्वर गर्ग

Jogeshwar Garg Video Viral: जालौर से विधायक जोगेश्वर गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सुहागरात की फोटो खींची है. इसका काम फोटो खींचने के साथ भरोसा भी बनाए रखना है.

मैंने तो भाई अपनी सुहागरात की फोटो भी खींची... वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर ज्ञान देते-देते ये क्या बोल गए BJP विधायक जोगेश्वर गर्ग
X
( Image Source:  @Sainidan1 )

Jogeshwar Garg Video Viral: राजस्थान में इन दिनों बीजेपी के जालौर से विधायक जोगेश्वर गर्ग अपने एक अजीबोगरीब बयान को लेकर वायरल हो रहे हैं. वह कुछ ऐसा बोल गए, जिसे सुनकर सभी हैरान हो जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि मैंने अपनी शादी की सुहागरात मनाई और फोटो तक खींची.

जोगेश्वर गर्ग विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफी कला और उसके महत्व के बारे में युवाओं को बताया, लेकिन संबोधन में कुछ ऐसा बोल गए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

फोटोग्राफी पर नेता जी का अनोखा ज्ञान

भाजपा विधायक ने कार्यक्रम के दौरान कहा, मैंने तो सुहागरात के भी फोटो खींचे हैं. वह कहते हैं तो आदमी आपको हायर करके लेकर गया है, वो कितना भरोसा करता है ये सोचिए. उन्होंने कहा, फोटोग्राफी का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है. इसका काम फोटो खींचने के साथ भरोसा भी बनाए रखना है.

प्राइवेट पल कैमरे में कैद

विधायक ने कहा, फोटोग्राफर पर लोग इतना भरोसा करते हैं कि आपके सामने अपने प्राइवेट मूवमेंट को भी रिकॉर्ड करवाते हैं. हालांकि कई बार मिसयूज के मामले भी सामने आते हैं. वह कहते हैं अब कुछ लोग फोटोग्राफी को समाज में फालतू माने लगे हैं, लेकिन पहले के जमाने में इसका अपना महत्व था.

कौन हैं जोगेश्वर गर्ग?

जोगेश्वर गर्ग जालौर से विधायक है. वह राजस्थान की राजनीति का एक मजबूत चेहरा हैं. वे अब तक पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं और वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक (Chief Whip) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्राप्त है. जोगेश्वर गर्ग 1968 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं.

उन्होंने 1990 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और भैरों सिंह शेखावत की सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री भी रहे. इसके बाद 1993, 2003, 2018 और 2023 में भी उन्होंने जीत दर्ज की. राजनीति में आने से पहले वे LIC एजेंट और ग्रामीण बैंक में कार्य कर चुके थे. उन्होंने भाजपा में राष्ट्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष (एससी मोर्चा) जैसे पदों पर काम किया है.

RAJASTHAN NEWSViral Video
अगला लेख