कौन हैं राजस्थान की बेटी Manika Vishwakarma, जिनके सिर पर सजा Miss Universe India 2025 का ताज ?
Who Is Manika Vishwakarma: जयपुर में 19 अगस्त को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें मनिका विश्वकर्मा के सिर पर ताज सजा है. इससे पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का भी खिताब अपने काम कर चुकी हैं.
Who Is Manika Vishwakarma: राजस्थान की राजधानी जयपुर आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में मनिका विश्वकर्मा के सिर पर ताज सजा है. 19 अगस्त इसका आयोजन किया गया. अब वह नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. अब सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप, महक धिंग्रा द्वितीय रनर-अप और हरियाणा की अमिशी कौशिक तीसरे रनर-अप के पद पर रही हैं. इससे पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का भी खिताब अपने काम कर चुकी हैं.
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ है. वह वर्तमान में वे दिल्ली में रहती हैं. वह राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. इसके अलावा, वह 'Neuronova' नामक प्लेटफॉर्म की संस्थापक भी हैं, जो न्यूरोडाइवर्जेंस के प्रति दृष्टिकोण को बदलने का कार्य करता है.
मनिका का मानना है कि ADHD जैसे स्थिति बीमारी के रूप में नहीं, बल्कि विशिष्ट संज्ञानात्मक ताकत (cognitive strengths) के रूप में देखा जाना चाहिए. वे BIMSTEC Sewocon में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्हें ललित कला अकादमी व जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है. मनिका नेशनल कैडेट कोर (NCC) की पूर्व सदस्य हैं और क्लासिकल नृत्य व पेंटिंग में बेस्ट हैं.
जीत के बाद खुशी जाहिर की
मनिका ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम करते बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा गंगानगर से शुरू हुई. इसके बाद वह कॉन्टेस्ट की तैयारी के लिए दिल्ली आईं. मनिका ने कहा, किसी भी प्रतियोगिता को जीतने के लिए अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत है. क्योंकि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सुंदरता के साथ इनका होनी सबसे महत्वपूर्ण होता है.
मनिका का इंस्टाग्राम पोस्ट
मनिका ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, जिस दिन मैंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का ताज अपनी योग्य उत्तराधिकारी को सौंपा. उसी दिन मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया के फाइनल ऑडिशन के मंच पर नए अध्याय की शुरुआत भी की. एक ही दिन में एक चेप्टर को बंद करना और दूसरा शुरू करना-यह संयोग नहीं बल्कि एक संतुलन है. यह याद दिलाता है कि विकास हमेशा विराम का इंतजार नहीं करता.





