मेरठ के बाद अलवर में हुआ नीला ड्रम कांड, शव को गलाने के लिए डाला गया नमक; घटना के बाद पत्नी और बच्चे लापता
Alwar Crime News: अलवर में एक किराए के मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में एक आदमी का सड़ता हुआ शव मिला. जिस पर नमक डाला हुआ था कि शव जल्दी गल जाए. मृतक की पहचान यूपी निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है.

Alwar Crime News: यूपी के मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. उसके टुकड़े करके नीले ड्रम में भर दिए थे, जिसकी सजा वो जेल में काट रही है. अब ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है.
अलवर जिले के खैरथल-तिजारा क्षेत्र के किशनगढ़बास कस्बे में एक किराए के मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में एक आदमी का सड़ता हुआ शव मिला. घटना का खुलासा होते ही इलाके में दहशत फैल गई, सब हैरान है कि खुलेआम किसी की लाश छत पर रखी है और किसी को भी भनक क्यों नहीं लगी.
ड्रम में मिला शव
आदर्श कॉलोनी में रविवार को शव बरामद किया गया है, जिस पर नमक डाला हुआ था कि शव जल्दी गल जाए. मृतक की पहचान यूपी निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है. करीब डेढ़ महीने पहले सूरज अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां रहने आया था. पास में ईंट-भट्टे में मजदूरी करके परिवार को पाल रहा था. पुलिस को शक है कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे सूरज की पत्नी और जितेंद्र का हाथ हो सकता है.
कैसे हुआ खुलासा?
शनिवार (16 अगस्त) से ही उसकी पत्नी, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता है. मकान मालिक की पत्नी मिथिनेस ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन वह बाजार सामान लेने गई थी. घर वापस आई तो जितेंद्र और मृतक का परिवार नहीं थे. मिथलेश कुछ काम से पहले मंजिल पर गई. उसे तेज बदबू महसूस हुई और नीचे आकर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रम खोलने पर शव मिला, जिस पर नमक डाला गया था. तेजी से लाश को गलाने के लिए नमक डाला गया था. मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटे गए निशान पाए गए हैं. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुला कर जांच शुरू की है. साथी‑साथी एफएसएल भी सबूत जुटाए हैं, लेकिन हत्या की वजह और शव ड्रम में कितने समय तक रखा गया था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पुलिस का बयान
इस मामले पर डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने जानकारी दी कि मृतक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. शव को छिपाने के लिए ड्रप में रखा गया. पूरी घटना मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह नजर आ रही है. पुलिस मृतक के परिवार और जितेंद्र की तलाश कर रही है.