प्रेमिका के कहने पर 'भाजपा नेता' ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने सुनाई लूटपाट की स्टोरी फिर खुल गया राज
जांच में सामने आया कि रोहित और रितु के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके थे और इस रिश्ते की राह में रोहित की पत्नी संजू सबसे बड़ी बाधा बन रही थी.

राजस्थान के अजमेर ज़िले में 10 अगस्त को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यहां भाजपा नेता रोहित सैनी ने अपनी ही पत्नी संजू सैनी की बेरहमी से हत्या कर दी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि रोहित ने अपनी प्रेमिका रितु सैनी के कहने पर की थी. 10 अगस्त की सुबह संजू संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. उस समय रोहित ने पुलिस और लोगों को यह कहकर गुमराह किया कि कुछ अज्ञात लुटेरे घर में घुसे और उसकी पत्नी की हत्या करके कीमती सामान लेकर फरार हो गए. मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस ने जल्द से जल्द जांच शुरू की.
लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने पड़ताल आगे बढ़ाई, रोहित सैनी के बयानों में लगातार विरोधाभास नज़र आने लगे और शक गहराता चला गया. अंत में जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, तो रोहित टूट गया और उसने सारा राज़ उगल दिया. उसने स्वीकार किया कि इस हत्या के पीछे कोई लुटेरे नहीं थे, बल्कि यह पूरी साज़िश उसी की थी और इसे अंजाम उसने अपनी प्रेमिका रितु सैनी के दबाव में आकर दिया.
प्रेम प्रसंग और हत्या की साज़िश
जांच में सामने आया कि रोहित और रितु के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके थे और इस रिश्ते की राह में रोहित की पत्नी संजू सबसे बड़ी बाधा बन रही थी. रितु ने कई बार रोहित पर दबाव बनाया कि वह किसी भी तरह संजू को रास्ते से हटाए ताकि दोनों एक साथ रह सकें. रितु के दबाव और अपने प्रेमजाल में उलझे रोहित ने एक बेहद खौफनाक कदम उठाने का मन बना लिया. उसने पत्नी की हत्या की योजना बनाई और फिर वारदात को लूट की झूठी कहानी में बदलने का प्रयास किया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.
पुलिस की तत्परता और गिरफ्तारी
इस सनसनीखेज मामले का खुलासा केवल 24 घंटे के अंदर हो गया. एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने रोहित सैनी और उसकी प्रेमिका रितु सैनी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दीपक कुमार ने कहा, 'पहले आरोपी ने वारदात को लूट की घटना बताकर हमें भटकाने की कोशिश की, लेकिन गहन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर सच सामने आ गया. यह साबित हो गया कि रोहित ने पत्नी की हत्या केवल अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए की.'
समाज में सनसनी
यह मामला सामने आते ही पूरे अजमेर ज़िले में हड़कंप मच गया. एक ओर रोहित सैनी की राजनीतिक पहचान थी, वहीं दूसरी ओर एक पति द्वारा अपनी पत्नी की निर्दय हत्या का सच लोगों को भीतर तक झकझोर गया. स्थानीय लोग इसे विश्वासघात और लालच का भयावह उदाहरण बता रहे हैं. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई थी, और क्या इसमें किसी और की संलिप्तता भी है.