Begin typing your search...

सो रहा प्रशासन? राजस्थान में फिर गिरा स्कूल का छज्जा, एक बच्ची की मौत और दूसरी घायल

Udaipur News: उदयपुर पीएमश्री स्कूल के बिल्डिंग का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. एक लड़की की जान चली गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल है. हादसे का शिकार हुई दोनों बच्चियां इस स्कूल में नहीं पड़ती हैं. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सो रहा प्रशासन? राजस्थान में फिर गिरा स्कूल का छज्जा, एक बच्ची की मौत और दूसरी घायल
X
( Image Source:  meta ai )

Udaipur School Balcony Collapse: शुक्रवार 15 अगस्त यानी आज एक ओर देशवासी धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. वहीं राजस्थान के उदयपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जिले के पाथर पड़ी गांव में एक निर्माणाधीन स्कूल की बालकनी गिरने के हादसा हो गया. इस दौरान एक लड़की की मौत हो गई और 1 घायल हो गई.

इस हादसे के बाद, इलाके में हड़कंप मच गया. छज्जे के नीचे आकर बच्ची की दर्दनाक मौत से परिवार सदमे में है. पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चियां बालकनी के पास से गुजर रही थीं, तभी अचानक ये हादसा हुआ.

बच्ची की मौत से हंगामा

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. घायल लड़की के परिजन उसे इलाज के लिए गुजरात ले गए. ग्रामीणों ने इस घटना का कारण निर्माण की घटिया गुणवत्ता को माना, जिसने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

अधिकारी का बयान

इस मामले पर शिक्षा विभाग के एडीपीसी ननिहाल सिंह ने बताया कि यह हादसा पीएमश्री स्कूल के बिल्डिंग में हुआ है, जिसमें मरम्मत का काम चल रहा था. सुबह के समय दो बच्चियां इधर बकरियां चरा रही थीं, तभी अचानक छज्जा गिर गया, जिसमें एक की जान चली गई और दूसरी बुरी तरह घायल हो गई.

स्कूल का ट्रांसफर

ननिहाल सिंह ने कहा कि इस स्कूल को दूसरे बिल्डिंग में ट्रांसफर कर रहे थे. जहां पर 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं. हादसे का शिकार हुई दोनों बच्चियां इस स्कूल में नहीं पड़ती हैं. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हादसे पर क्या बोले विधायक?

NDTV से उदयपुर के भाजपा विधायक बाबूलाल खराड़ी ने कहा, जिस भवन का छज्जा गिरा है, वहां मरम्मत का काम चल रहा है. वहीं पर स्कूल नहीं चल रहा. ठेकेदार को ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही पाने के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी हुआ था हादसा

हाल ही में झालावाड़ के पिप्लोडी प्राथमिक स्कूल की दीवार और छत गिर जाने से सात छात्र मारे गए. इस दौरान करीब 25 लोग घायल हो गए थे. यह दुर्घटना सुबह प्रार्थना सभा के दौरान हुई थी. शिक्षकों ने छात्रों की 'ईंट-पत्थर गिर रहे हैं' की चेतावनी को अनदेखा कर उन्हें कक्षा में बैठने के लिए कहा, जिसका परिणाम बेहद दुखद रहा.

मुख्यमंत्री भी इस घटना को दुखद और कष्टदायी बताया और घायलों के लिए बेहतर इलाज का आदेश दिया. वहीं शिक्षा मंत्री ने एक हाई लेवल जांच का ऐलान किया, साथ ही मृत छात्रों के परिवारों को मुआवजे और सरकारी नौकरी के प्रस्ताव दिए जाने की घोषणा की गई.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख