Begin typing your search...

दौसा में मौत का मंजर! खाटूश्याम से लौट रही श्रद्धालुओं की पिकअप कंटेनर में घुसी, 4 महिलाओं और 7 मासूमों समेत 11 की मौत

राजस्थान के दौसा में खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप खड़े कंटेनर से टकरा गई. भीषण हादसे में 4 महिलाएं और 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया.

दौसा में मौत का मंजर! खाटूश्याम से लौट रही श्रद्धालुओं की पिकअप कंटेनर में घुसी, 4 महिलाओं और 7 मासूमों समेत 11 की मौत
X
( Image Source:  X/SachinGuptaUP )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 13 Aug 2025 8:40 AM

दौसा जिले में बुधवार को दौसा–मनोहपुर रोड पर बापी के पास हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. यात्री पिकअप और खड़े कंटेनर की टक्कर में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक महिला ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में 4 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. 20 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर है.

दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में 11 मौतें और कई गंभीर घायल सामने आए हैं. 9 घायलों को जयपुर रेफर किया गया, जबकि 3 का इलाज दौसा जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसा खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और खड़े कंटेनर की टक्कर से हुआ.

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

डीएसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी मृतक असरौली ऐटा (यूपी) के निवासी थे. मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (5), शीला, अंशु (26) सहित अन्य की पहचान हो चुकी है. गंभीर घायलों में सीमा (23), मनोज (25), नैतिक (8), रीता (26), लक्ष्य (7), नीरज (20) समेत कई शामिल हैं, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. मामूली घायलों का इलाज दौसा में चल रहा है.

रेस्क्यू कर घायलों को भेजा गया अस्पताल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. कई यात्री उसमें फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने घंटों की मेहनत के बाद खोला. जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर राहत व बचाव कार्य किया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

सीएम और डिप्टी सीएम का बयान

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया पर हादसे पर गहरा दुख जताया और जिला प्रशासन को घायलों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए. डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने भी शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. दोनों नेताओं ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

श्रद्धालुओं की यात्रा बनी मौत का सफर

यह हादसा श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा के दौरान हुआ, जिससे पूरे समुदाय में शोक की लहर है. खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे लोग कभी नहीं सोच सकते थे कि उनकी यात्रा इस तरह खत्म होगी. हादसे ने एक बार फिर राजस्थान की सड़कों पर सुरक्षा और खड़े भारी वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख