धड़ाम से गिरा... और फिर कभी नहीं उठा! फैक्ट्री में हार्ट अटैक से शख्स की मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैक्ट्री में काम करता एक शख्स अचानक से गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. जब उसे अस्पताल ले जाया जाता है, तो डॉक्टर ने बताया कि वर्कर को हार्ट अटैक आया था.

मंगलवार की शाम, उदयपुर की एक व्यस्त फैक्ट्री मेवाड़ पॉलिटेक्स लिमिटेड में हर दिन की तरह काम चल रहा था. मशीनों की आवाज़, कर्मचारियों की हलचल, और प्रोडक्शन की तेज़ रफ्तार. लेकिन तभी, एक अचानक हुई घटना ने सब कुछ थाम दिया. फैक्ट्री में उदयलाल प्रजापत अचानक लड़खड़ा सिर के बल ज़मीन पर गिर पड़े. पास काम कर रहे मजदूरों को कुछ समझ नहीं आया. कुछ सेकंड के भीतर हड़कंप मच गया.
काम छोड़कर साथी कर्मचारियों ने उदयलाल को उठाया और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. सबको उम्मीद थी कि शायद वक्त रहते कुछ किया जा सके. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरी जांच में सामने आया कि उदयलाल को हार्ट अटैक आया था.
घरवालों ने मांगा मुआवजा
बुधवार को पीड़ित के घरवाले और गांव के बाकी लोग फैक्ट्री के बाहर पहुंच गए. उन्होंने फैक्ट्री मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि ' अगर समय रहते इलाज मिल जाता, तो उदयलाल की जान बच सकती थी.' इतना ही नहीं, उन्होंने मुआवजे की मांग की और 5 लाख रुपए पर सहमति की.
पुलिस की गई तैनात
स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने डबोक और फतहनगर थानों से पुलिस बल तैनात किया. थानाधिकारी ने बताया कि ' उदयलाल मंगलवार शाम करीब 4 बजे फैक्ट्री में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया. उनका शव फिलहाल एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है.'
एक जान गई, सवाल रह गए
यह घटना सिर्फ एक मजदूर की मौत नहीं, बल्कि सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़े करती है. क्या फैक्ट्री में इमरजेंसी के लिए कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं थी? अलर्ट सिस्टम क्यों फेल रहा?