पाकिस्‍तानी ड्रोन हमले के बाद जैसलमेर के लोगों को घर में रहने की एडवाइजरी, 6 जिलों में रेड अलर्ट, बाजार-दुकान सब बंद

Operation Sindoor: राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे है ड्रोन हमले के खतरे को देखते हुए लोगों को घर में रहने की एडवाइजरी जारी की है. राज्य के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आज बाड़मेर में पुलिस ने मिसाइल का मलबा बरामद किया. जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है.;

( Image Source:  ani )

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के बदले पाकिस्तानी सेना ने भारत के सीमावर्ती इलाके में फायरिंग और ड्रोन से हमला कर रही है. वहीं इंडियन आर्मी उसकी हर नापाक इरादों को असफल करती नजर आ रही है. बीती रात भी पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश की गई.

आतंकियों को पालने वाली पाकिस्तान सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान, गुजरात जैसे बॉर्डर वाले क्षेत्रों में हमले करवा रही है. पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में लोगों को घर में रहने की एडवाइजरी जारी की गई है.

लोगों को घर में रहने का आदेश

राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर में लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए घोषणाएं की जा रही हैं. पुलिस ने कहा, सब कुछ बंद रहेगा. मौजूदा हालात को देखते हुए सभी से घर पर रहने की अपील की जाती है, और वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है. साथ ही सामूहिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

पुलिस बाड़मेर, जैसलरमेर और जोधपुर के बाजारों को बंद करवा रही है. बता दें कि शनिवार 10 मई यानी आज बाड़मेर में पुलिस ने मिसाइल का मलबा बरामद किया. जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है.

सीएम ने बुलाई जरूरी बैठक

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और उसमें सभी दल के नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस परिस्थिति का सामना करने के लिए जो व्यवस्था की गई हैं, उसके बारे में सभी को जानकारी दी और उनसे सुझाव भी मांगे गए. सभी दलों के नेताओं ने सहयोग की भावना प्रकट की.

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

खतरे को देखते हुए, प्रशासन ने लोगों को बाड़मेर शहर जाने पर रोक लगा दी है. पुलिस ने कहा कि जिले का जो भी व्यक्ति गांव या कस्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर जाना चाहता हैं. इन सबसे अपील है कि कृपया उधर न जाएं. राजस्थान के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें श्रीगंगानरग, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और फलोदी शामिल हैं. हालांकि घरों से पास संदिग्ध वस्तु देखने पर पुलिस को सूचित करने को कहा गया है.

Similar News