पुलिस बगल में खड़ी है और ये पांच मिनट से कह रहा मैं तेरी... फिर रेलवे स्टेशन पर लड़की सिखाया सबक
राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन से सामने आया एक वायरल वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक महिला और युवक के बीच तीखी बहस और हाथापाई साफ देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब एक युवक ने स्टेशन परिसर में मौजूद महिला के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और गाली-गलौज करने लगा.

राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन से सामने आया एक वायरल वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक महिला और युवक के बीच तीखी बहस और हाथापाई साफ देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब एक युवक ने स्टेशन परिसर में मौजूद महिला के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और गाली-गलौज करने लगा. शुरूआत में महिला को लगा कि युवक किसी फोन पर बात कर रहा है, लेकिन जब उसने युवक के फोन की जांच की तो पता चला कि वह वास्तव में उसे ही गालियां दे रहा था.
बगल में पुलिस खड़ी और ये पांच मिनट से कह रहा मैं तेरी...
वीडियो में महिला गुस्से से तमतमाई हुई दिख रही है. वह युवक को जमकर फटकार लगाती है और पुलिस के आने के बाद भी युवक को थप्पड़ मारती है. पुलिसकर्मी भी हस्तक्षेप करते हुए युवक को दो थप्पड़ मारते हैं. वीडियो में महिला यह कहते हुए सुनाई देती है कि ''पिछले पांच मिनट से ये मुझे गाली दे रहा था, मुझे लगा फोन पर बात कर रहा है, लेकिन असल में ये मुझे ही अपशब्द कह रहा था. अगर मेरी ट्रेन न छूटती तो मैं इसे और भी सबक सिखाती.'
सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा में बना
सोशल मीडिया पर यह वीडियो NCMIndia Council For Men Affairs नामक अकाउंट से भी साझा किया गया है. इस पोस्ट में व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा गया, ‘‘इसने मुझे अपशब्द बोला है, आप लोग इसको मारो, मैं चलती हूँ, मेरी ट्रेन छूट रही है, मुझे कोई कंप्लेन-वंप्लेन नहीं करनी, मेरी रील बन गई, आप लोग इसको मारते रहना, मैं निकलती हूँ.'
यह वीडियो एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ हो रहे अभद्र व्यवहार पर सवाल खड़े करता है. साथ ही यह भी दिखाता है कि किस तरह सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों की वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं और लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगते हैं. पुलिस इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है.