Year Ender 2025 : मनोहर लाल धाकड़ के हाईवे कांड से लेकर, राजा रघुवंशी हत्याकांड तक; मध्य प्रदेश की 5 चर्चित घटनाएं
साल 2025 में मध्य प्रदेश में कई ऐसी बड़ी घटनाएं हुई है जिनको भुला पाना मुश्किल है. कुछ काम इस साल राज्य काफी शानदार हुए थे तो कुछ इतने डरावने जिनसे लोग आज भी डरे हुए हैं. भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ की भी इस साल खूब चर्चा हुई. उनका जो हाईवे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ, वो आज भी लोगों के जहन में है. इसके अलावा राजा रघुवंशी हत्याकांड को कौन भुला सकता है.;
Year Ender 2025 : साल 2025 में मध्य प्रदेश में कई ऐसी बड़ी घटनाएं हुई है जिनको भुला पाना मुश्किल है. कुछ काम इस साल राज्य काफी शानदार हुए थे तो कुछ इतने डरावने जिनसे लोग आज भी डरे हुए हैं. भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ की भी इस साल खूब चर्चा हुई. उनका जो हाईवे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ, वो आज भी लोगों के जहन में है. इसके अलावा राजा रघुवंशी हत्याकांड को कौन भुला सकता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
राजा रघुवंशी हत्या कांड के बाद कुछ लोग तो शादी करने से डरने लगे. क्योंकि हत्या की कहानी रचने वाली उनकी पत्नी ही थी. ऐसे कई किस्से और घटनाएं साल भर मध्य प्रदेश से लेकर देशभर में चर्चा का विषय रहे, जिनके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं.
1. मनोहर लाल धाकड़ का वायरल वीडियो
मध्य प्रदेश के मंदसौर से जुड़ा एक मामला मई 2025 में पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। 13 मई की रात का बताया जा रहा एक वीडियो, जो एक एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड हुआ, अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशासन से लेकर आम जनता तक में हलचल मचा दी. वीडियो में कथित तौर पर मंदसौर निवासी और भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दिए.
पुलिस ने अश्लीलता और अन्य संबंधित धाराओं में FIR दर्ज करके जांच के दौरान मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद मनोहर लाल धाकड़ को जमानत मिल गई, लेकिन इसके बावजूद यह मामला लगातार मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहा.
2. राजा रघुवंशी हत्याकांड
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी अपनी शादी के बाद पत्नी सोनम के साथ मेघालय घूमने गए थे. शिलॉन्ग और आसपास के पर्यटन स्थलों पर उनकी यात्रा सामान्य लग रही थी, लेकिन 23 मई 2025 को अचानक राजा के लापता होने और बाद में उनकी मौत की जानकारी सामने आई. इस घटना ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा. पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. हत्या के बाद राजा रघुवंशी के शव को सबूत मिटाने के इरादे से एक खाई में फिंकवाया गया.
3. महाकुंभ के चलते लंबा जाम
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रीवा–प्रयागराज हाईवे पर ऐसा भीषण जाम लगा कि यह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया. रिपोर्ट्स में इस जाम की लंबाई 200 से 300 किलोमीटर तक बताई गई. जाम का सबसे ज्यादा असर चाकघाट (MP-UP) बॉर्डर पर देखने को मिला था. यहां से लेकर कटनी और जबलपुर की ओर जाने वाले मार्गों तक हजारों वाहन फंस गए थे. कई लोगों ने 10 घंटे से लेकर 48 घंटे तक सड़क पर ही बिताए थे.
4. कफ सिरप मामला
मध्य प्रदेश में बच्चों की मौतों से जुड़ा एक मामला सामने आया, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया. “कोल्ड्रिफ (Coldrif)” नामक कफ सिरप में जहरीले रसायन डायथिलीन ग्लाइकॉल की मौजूदगी पाए जाने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ गया. छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से 14 से 21 बच्चों की मौतें दर्ज की गईं. वहीं बैतूल जिले में दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि पड़ोसी जिलों से भी कुछ संदिग्ध मामलों की जानकारी सामने आई. कुल मिलाकर इस घोटाले में 20 से 25 बच्चों की मौत का अनुमान लगाया गया.
5. 6 साल की बच्चा से रेप
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 21 नवंबर 2025 को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. गौहरगंज थाना क्षेत्र के पांजरा गांव में एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप हुआ. आरोपी सलमान उर्फ नजर ने मासूम बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने झांसे में लिया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. कानून-व्यवस्था में चूक के आरोपों के बीच रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय को पद से हटा दिया गया. 27 नवंबर 2025 की रात भोपाल के गांधीनगर इलाके से आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया.