Begin typing your search...

रैपिड रेल पार्ट-2: नमो भारत के नए अश्लील वीडियो ने मचाया बवाल, देखने के लिए लिंक मांग रहे लोग; अब एनसीआरटीसी ने कही ये बात

मेरठ–गाजियाबाद नमो भारत रैपिड रेल से जुड़ा विवाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उफान पर है. ‘रैपिड रेल पार्ट-2’ के नाम से सामने आए नए अश्लील वीडियो ने हंगामा मचा दिया है, जिसके बाद लोग इसे देखने के लिए लिंक तक मांगने लगे हैं. वीडियो के तेजी से फैलने पर एनसीआरटीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ शब्दों में अपनी बात रखी है.

रैपिड रेल पार्ट-2: नमो भारत के नए अश्लील वीडियो ने मचाया बवाल, देखने के लिए लिंक मांग रहे लोग; अब एनसीआरटीसी ने कही ये बात
X
( Image Source:  x-@SachinGuptaUP )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Dec 2025 9:03 AM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियोज की भरमार है. कभी 19 मिनट 34 सेकेंड तो कभी सोफिक-एसके. इस बीच अब एक नए वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है, जो नमो भारत रैपिड रेल से जुड़ा है. दरअसल वीडियो में कॉलेज के स्टूडेंट्स गंदी हरकत करते नजर आ रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अब इस वायरल वीडियो का दूसरा पार्ट भी आग की तरह फैल रहा है, जिसे 'रैपिड रेल पार्ट-2' कहा जा रहा है. इतना ही नहीं, इस वीडियो को देखने के लिए लिंक मांगने की होड़ शुरू हो गई है. ऐसे में अब इस मामले में एनसीआरटीसी ने लोगों से अपील की है.

रैपिड रेल में गंदी हरकत करते

यह घटना 24 नवंबर की की है, जब दुहाई से मुरादनगर की ओर दौड़ रही नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच में कुछ ऐसा हुआ, जो कैमरे में कैद हो गया. रेल में स्कूल ड्रेस में बैठे बच्चे अश्लील हरकत करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

'रैपिड रेल पार्ट-2' वीडियो वायरल

पहले वीडियो की धमक अभी शांत भी न हुई थी कि 'रैपिड रेल पार्ट-2' नाम से दूसरा क्लिप सामने आ गया. यह नया वीडियो पुरानी घटना का ही विस्तार था, लेकिन इसने विवाद को फिर से हवा दे दी. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जमकर शेयर किया, जिससे मामला दोबारा गरम हो गया. एनसीआरटीसी ने इस पर तुरंत रिएक्शन देते हुए बयान जारी किया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विभाग पहले ही कार्रवाई कर चुका है, और अब इन क्लिप्स को बार-बार फैलाना सही नहीं.



एनसीआरटीसी ने कही ये बात

एनसीआरटीसी ने यात्रियों से साफ और सरल शब्दों में अपील की है. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक ट्रेनों में सफर करते समय शालीनता और नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. अगर ट्रेन या स्टेशन पर किसी तरह की गलत या असामाजिक हरकत नजर आए, तो उसे तुरंत वहां मौजूद स्टाफ या सुरक्षा कर्मियों को बताया जाए. नमो भारत जैसी आधुनिक सुविधा को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. निगम ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो को देखने या फैलाने से पहले सच्चाई जानना जरूरी है, क्योंकि वायरल होने वाली चीजें हमेशा पूरी सच्चाई नहीं बतातीं.

किसने किया था वीडियो रिकॉर्ड?

एनसीआरटीसी की तुरंत की गई जांच में पता चला कि वीडियो बनाना ट्रेन के नियमों के बिल्कुल खिलाफ था. इस गलती के लिए जिम्मेदार ट्रेन ऑपरेटर पर सख्त कार्रवाई की गई और उसे 3 दिसंबर को नौकरी से हटा दिया गया. इसके बाद 22 दिसंबर को डीबीआरआरटीएस के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने मुरादनगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. एनसीआरटीसी ने साफ किया है कि पूरे प्रकरण को कानूनी और विभागीय दोनों स्तर पर संभाल लिया गया है.

India NewsViral Video
अगला लेख