जमानत मांगने कोर्ट पहुंची सोनम रघुवंशी, 17 को अदालत लेगी फैसला; हनीमून पर ले जाकर की थी पति राजा की हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की की हत्या करने वाली उसकी पत्नी सोनम ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है. अदालत 17 सितंबर याचिका पर सुनवाई करेगी. पुलिस ने दावा किया है कि सोनम, राजा की पत्नी, और उनका कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाहा मिलकर साजिश रची और राजा को मार डाला.;

( Image Source:  @jyotiTpandey05 )

Sonam Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के इंदौर का सोनम और राजा रघुवंशी केस तो आपको याद ही होगा. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा की मेघालय में हत्या कर दी थी. अब दोनों की प्रेमी-प्रेमिका जेल की सलाखों के पीछे हैं. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. सोनम ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.

राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने कोर्ट से जमानत मांगी है. सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने सोनम की अपील पर सुनवाई करने को तैयार होगी. अदालत 17 सितंबर याचिका पर सुनवाई करेगी.

कोर्ट ने की अपील

सोनम ने जमानत याचिका में पूर्वी खासी हिल्स पुलिस की ओर से 790 पेजों के आरोपपत्र में गलती की बात कही. उसका कहना है कि आरोप यह गलत लगाए गए. बता दें कि पिछले सप्ताह ही पुलिस ने औपचारिक रूप से सोनम, उसका प्रेमी राज, सुपारी किलर- विशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को राजा रघुवंशी मर्डर की साजिश करने में आरोपी बनाया था.

पुलिस ऑफिसर तुषार चंदा ने कहा कि सोनम ने सोहरा स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में कानूनी सहायता की मांग की है. मामले पर 17 सितंबर को सुनवाई होनी है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस की ओर से पेश होंगे और हमें उम्मीद है कि कोर्ट सोनम की जमानत याचिका को खारिज कर देगा.

क्या था मामला?

राजा रघुवंशी इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी थे. उन्होंने सोनम से शादी की थी और मई 2025 में उनकी शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघालय गये थे. 21 मई 2025 को राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे. बाद में वे सोहरा घूमने गए. 26 मई को परिवार ने कपल को कई बार कॉल किया लेकिन उनसे बात नहीं हुई. 26 मई को राजा और सोनम लापता हो गए. पुलिस ने छानबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

2 जून सोहरा के पास एक खाई से राजा की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने दावा किया है कि सोनम, राजा की पत्नी, और उनका कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाहा मिलकर साजिश रची और राजा को मार डाला. सोनम कई दिनों तक फरार रही और फिर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया. इस केस में कई बड़े खुलासे हुए, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया.

Similar News