ये बकवास देख रही हो! यूपी की महिला बोली- बस में उसके साथ थी सोनम रघुवंशी, सास के बयान से जु़ड़ी REEL देखने पर भड़क उठी
Sonam- Raja Raghuvanshi Case: यूपी की एक महिला ने सोनम और राजा रघुवंशी केस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि उसी बस में सवार ने जिसमें सोनम बैठी थी. अगले दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

Sonam- Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के राजा मर्डर केस की चर्चा देश के घर-घर में हो रही है. इस मामले में रोजाना एक नया सच सामने आ रहा है. सोनम और राजा रघुवंशी शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे. वहां पर सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी. अभी आरोपी महिला पुलिस कस्टडी में है. अब इस मामले को लेकर यूपी के गाजीपुर में एक महिला बड़ा दावा किया है, जो केस को नया मोड़ दे रहा है.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने दावा किया कि उसने आरोपी सोनम रघुवंशी के साथ उसी बस में यात्रा की थी, जिस दिन सोनम ने सरेंडर किया था. उजाला यादव नाम की युवती ने बताया कि यात्रा के दौरान सोनम ने इंस्टाग्राम वीडियो को बकवास कहा था, जो राजा की मां की अपील पर आधारित था. पति को मारकर वो रील्स देखने में व्यस्त नहीं आई. मानो जैसे कुछ किया ही न हो.
बस में सवार थी सोनम
उजाला यादव ने बताया कि 8 जून की रात को उसने सोनम को वाराणसी छावनी स्टेशन पर देखा था. सोनम ने दो पुरुषों के साथ थी और अपना चेहरा ढक रखा था. महिला ने सोनम को गाजीपुर जाने वाली बस के बारे में बताया और वे दोनों एक ही बस में सवार हो गए. यात्रा के दौरान सोनम ने महिला से फोन मांगा, लेकिन कॉल नहीं की. महिला ने अपनी फोन में राजा की मां की अपील वाला वीडियो देखा, जिस पर सोनम ने आपत्ति जताई.
कब पकड़ी गई थी सोनम?
महिला ने अगले दिन सोनम की पहचान की और पुलिस को सूचित किया. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर के काशी ढाबे के पास सरेंडर किया था. महिला की जानकारी से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने सोनम के साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनम का दावा है कि उसे अगवा कर लिया गया था, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह हत्या की साजिश थी.
बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. 23 मई को वे मेघालय में हनीमून पर गए थे, लेकिन उसी दिन दोनों लापता हो गए. राजा का शव 2 जून को एक खाई में मिला. वही सोनम लापता थी, बाद में उसे गाजीपुर से पकड़ा गया और सच सामने आया.