Begin typing your search...

Raja Raghuvanshi Murder case: सोनम के एक और खौफनाक प्लान से उठा पर्दा, केस में ईडी की भी एंट्री

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी जांच आगे बढ़ने के साथ सुलझने के बजाए और ज्यादा उलझती जा रही है. अब इस मामले में ईडी ने हवाला से जुड़े मामले की जांच शुरू करने के संकेत दिए हैं दूसरी तरफ सोनम वो राज भी सामने आ गया है, जिससे पता चला है कि शिलॉन्ग में राजा की हत्या में विफल रहने पर वो क्या करती?

Raja Raghuvanshi Murder case: सोनम के एक और खौफनाक प्लान से उठा पर्दा, केस में ईडी की भी एंट्री
X
( Image Source:  Twitter )

Raja Raghuvanshi Murder: देश के आखिरी मुगल बादशाह बाहदुर जफर ने कहा था, "खुदा के वास्ते जाहिद उठा पर्दा न काबे का, कहीं ऐसा न हो याँ भी वही काफिर-सनम निकले." राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शायर की ये बात 24 कैरेट सोने की तरह सच है. ऐसा इसलिए कि इस हत्याकांड में शातिर सोनम और उसके साथियों की साजिशें परत दर परत खुल रही हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि सोनम और उसके साथियों ने राजा को मारने के लिए पांचवां प्लान भी बनाया था.

अब इस मामले की जांच में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है. दूसरी तरफ एसआईटी ने सोमम और राज कुशवाहा द्वारा राजा रघुवंशी को मारने के पांचवें प्लान का खुलासा कर सबको एक बार फिर सकते में डाल दिया है. इस बीच मृतक के भाई ने सोनम के नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.

राजा रघुवंशी चर्चित हत्याकांड की जांच अब अब ईडी ने एंट्री लेने के बाद से हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के साथ उसके भाई गोविंद रघुवंशी की गतिविधियां भी ईडी के रडार पर है. ईडी को हवाला नेटवर्क और संदिग्ध लेनदेन से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं.

राज ने कबूली थी हवाला की बात

सूत्रों के मुताबिक राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए राज कुशवाहा के मोबाइल से हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले हैं. पुलिस को फोन में दस रुपये के नोटों की तस्वीरें भी मिली हैं, जो एक खास कोड वर्ड के रूप में इस्तेमाल की जाती थीं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी राज ने कबूल किया था कि वह सोनम और गोविंद के साथ मिलकर हवाला का पैसा इधर-उधर करता था.

हत्या के बाद विशाल ने किराए पर लिया था फ्लैट

इसके अलावा, राजा रघुवंशी हत्याकांड में 14 जून को उस समय एक नया मोड़ तब आया जब प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के मालिक शिलोम जेम्स ने पीटीआई को बताया कि आरोपी विशाल चौहान ने मेघालय में हत्या के एक सप्ताह बाद ही उससे एक फ्लैट किराए पर लिया था. विशाल चौहान ने 30 मई को प्रॉपर्टी डीलर से मुलाकात की और देवास नाका में ₹17 हजार प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया.

शिलोम जेम्स के अनुसार विशाल ने एक रेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए और ₹34,000 की एडवांस मनी भी दी. मैंने उसे चाबियां सौंप दीं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह या उसका कोई साथी वहां आया था.

अब सोनम के नार्को टेस्ट की उठी मांग

राजा रघुवंशी भाई सचिन और विपिन रघुवंशी का कहना है कि इस मामले की परतें खुलने बाकी हैं. सोनम कई सच्चाइयों को छिपा रही है. शिलांग पुलिस ने गोविंद रघुवंशी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है. शुक्रवार को उसे ईस्ट खासी हिल्स थाने से कॉल आया, जिसमें जल्द शिलांग पहुंचने को कहा गया है. इस बात को ध्यान में रखते मृतक के भाइयों ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है.

पूछताछ में टूटी सोनम, 5वें प्लान का किया खुलासा

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी विशेष जांच दल (SIT) ने शुक्रवार को सोनम समेत सभी आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सोनम के पांचवें प्लान का खुलासा हुआ. सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मारने की एक और साजिश रची थी. पांचवें प्लान के तहत अगर राजा की हत्या किसी कारण से सोहरा में हीं होती तो सोनम उसे शिलांग से 80 किलोमीटर दूर डावकी में ले जाने वाली थी.

यह क्षेत्र बांग्लादेश सीमा के बेहद करीब है. यहां से उमनगाट नदी बहती है. आरोपियों की साजिश थी कि घूमने के बहाने राजा को वहां ले जाकर हत्या कर देंगे और शव को नदी में फेंक देंगे.

अगला लेख