राजा रघुवंशी की तेरहवीं में परोसे गए मंचूरियन-नूडल्स, 36 में से 25 गुण मिलने के बावजूद सोनम का बिजनेसमैन से टूटा था रिश्ता
राजा रघुवंशी की तेरहवीं सोमवार को इंदौर में उनके घर पर संपन्न हुई. इसमें परंपरा से हटकर मंचूरियन, नूडल्स, गुलाब जामुन, सूखे मेवे जैसे व्यंजन परोसे गए. यह मृत्युभोज उनके पसंदीदा खाने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था. वहीं, एक और खुलासा सामने आया कि सोनम की शादी पहले एक बिजनेसमैन से तय हुई थी, लेकिन अंतिम समय में एक ज्योतिषी की सलाह पर कुंडली न मिलने के कारण रिश्ता टूट गया.

Raja Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी की तेरहवीं सोमवार को उनके घर पर विधिवत रूप से संपन्न हुई, लेकिन इस तेरहवीं ने सभी का ध्यान अपनी ओर तब खींचा, जब भोज में ऐसे व्यंजन परोसे गए जो आमतौर पर मृत्युभोज में नहीं रखे जाते. राजा रघुवंशी की पसंद का खास ख्याल रखते हुए खाने में मंचूरियन, नूडल्स, गुलाब जामुन, दाल-चावल, सूखे मेवे, केले और पपीता शामिल थे. यह भोज पारंपरिक मर्यादाओं से हटकर आधुनिक स्वाद का मिश्रण बन गया.
उधर, मेघालय के शिलॉन्ग में हुई राजा रघुवंशी की हत्या में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. मंगलवार को पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया, जिसमें पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कराई और उसे तड़पते हुए मरते देखा. इस जघन्य हत्या के बाद सोनम 14 दिन तक इंदौर के एक फ्लैट में छिपकर रही थी.
ज्योतिषी की वजह से टूटा रिश्ता
इस हत्याकांड से पहले भी सोनम की शादी को लेकर एक अजीब मोड़ आ चुका था. दरअसल, मध्य प्रदेश के धार में रहने वाले एक बिजनेसमैन मयंक रघुवंशी से सोनम की शादी तय होने वाली थी. दोनों की कुंडली में 36 में से 25 गुण मिले थे और शादी की तैयारी शुरू हो चुकी थी, लेकिन जब मयंक के परिवार ने अपने एक परिचित ज्योतिषी से कुंडली दोबारा जंचवाई, तो उसने चेताया कि यह रिश्ता उनके बेटे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ज्योतिषी की चेतावनी पर मयंक का परिवार पीछे हट गया और रिश्ता टूट गया.
राजा रघुवंशी का सोनम से कैसे जुड़ा रिश्ता?
राजा रघुवंशी से सोनम का रिश्ता ‘रघुवंशी रिश्ता’ नाम की एक पत्रिका के ज़रिए जुड़ा. अक्टूबर में रोका, फरवरी में सगाई और 11 मई को शादी हुई. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए और 23 मई को सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या करा दी.