Begin typing your search...

राजा, राज और अब ये संजय कौन? सोनम से एक महीने में हुई 234 बार बातचीत, शिलॉन्ग पुलिस पहुंची इंदौर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब संजय वर्मा नाम सामने आया है, जिससे सोनम ने 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 234 बार बातचीत की. कॉल डिटेल से मिली इस जानकारी ने केस को नया मोड़ दे दिया है. संजय की संदिग्ध भूमिका को लेकर शिलॉन्ग पुलिस इंदौर पहुंच गई है. फर्जी सिम और पूर्व नियोजित साजिश की भी जांच जारी है.

राजा, राज और अब ये संजय कौन? सोनम से एक महीने में हुई 234 बार बातचीत, शिलॉन्ग पुलिस पहुंची इंदौर
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Jun 2025 3:18 PM IST

राजा हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. ताज़ा जांच में पुलिस को एक ऐसा तथ्य मिला है जिसने केस की दिशा ही बदल दी है. ABP न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़ 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच राजा की पत्नी सोनम और संजय वर्मा के बीच कुल 234 बार बातचीत हुई थी. यह डेटा कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) की जांच में सामने आया है.

234 कॉल्स और मैसेज की जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस को शक है कि इस केस में कोई पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है. साथ ही जांचकर्ता इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि इन बातचीत के लिए फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया गया हो.

इंदौर पहुंची शिलॉन्ग पुलिस

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम और संजय के बीच की बातचीत की टाइमिंग और हत्या की तारीखों के आसपास का व्यवहार काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिलॉन्ग पुलिस भी बुधवार को इंदौर पहुंच गई. शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम फिलहाल इंदौर में मौजूद है और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद से उसका व्यवहार असामान्य रहा है और संजय वर्मा के साथ उसकी निकटता ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है.

सोनम रघुवंशी के घर पहुंची मेघालय SIT टीम

पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में घिरी सोनम रघुवंशी के घर मेघालय की SIT टीम पहुंच गई है. टीम ने हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने और सोनम की पृष्ठभूमि की गहन जांच के लिए यह कदम उठाया है. कॉल डिटेल्स और संभावित साजिश की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस मामले को सुलझाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.

पति की लाश मिलने के बाद सोनम ने किया आत्मसमर्पण

बता दें, सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय गए थे. 2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव मेघालय के वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद हुआ था. शव मिलने के कुछ दिन बाद 7 जून को सोनम ने गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसे सड़क मार्ग से पटना, फिर कोलकाता और गुवाहाटी होते हुए गुवाहाटी एयरपोर्ट से शिलांग के सदर थाने लाया गया. वहीं, बाकी चार आरोपियों को भी शिलांग लाया गया और 11 जून को सभी को शिलांग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पूछताछ में प्रेमी के सामने कबूला अपना जुर्म

कोर्ट में पेश किए जाने से पहले सोनम ने राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था. मेघालय पुलिस ने जब उसे उसके प्रेमी राज कुशवाह के सामने बैठाकर पूछताछ की, तो सोनम ने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, सोनम और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी, जिसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही है.

crime
अगला लेख