राजा रघुवंशी मर्डर केस: SIT को मिला लैपटॉप और पेन ड्राइव, रतलाम से मिली ज्वैलेरी; क्यों मांगी गई शादी की तस्वीर?
राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने सोनम और राजा की शादी की तस्वीरें मांगी हैं, ताकि जब्त गहनों की शिनाख्त हो सके. शिलोम जेस के रतलाम स्थित घर से ज्वेलरी बरामद हुई है. सोनम पर हत्या और सबूत छिपाने का आरोप है. तस्वीरें यह साफ कर सकती हैं कि हत्या के बाद क्या गहनों को जानबूझकर छिपाया गया था.

मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब एसआईटी की निगाहें शादी के पुराने एल्बम पर टिकी हैं. राजा की पत्नी सोनम के मायके से बरामद किए गए गहनों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने मृतक के भाई विपिन से विवाह समारोह की तस्वीरें मांगी हैं. एसआईटी चाहती है कि फोटो से साफ हो सके कि कौन-कौन से जेवर सोनम ने शादी में पहने थे और क्या वही जेवर अब पुलिस के पास हैं. साथ ही एसआईटी को सोनम का लैपटॉप और पेन ड्राइव मिल गया है. ये वही लैपटॉप है जिससे सोनम ने शिलॉन्ग जाने का टिकट बुक किया था.
विपिन रघुवंशी ने बताया कि पुलिस ने उनसे गहनों की जानकारी जरूर ली लेकिन बरामद जेवरों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की. उन्होंने बताया कि शादी में सोनम को रानी हार, मंगलसूत्र और कई अन्य जेवर दिए गए थे. माना जा रहा है कि इन जेवरों की शिनाख्त करवाई जाएगी, जिससे हत्या में लूट का कोण या साजिश की गहराई स्पष्ट हो सके.
रतलाम के ससुराल में छुपाए गए थे सोनम के बैग
सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र से एक संदिग्ध बैग रतलाम ले जाकर छिपा दिया था. इसी बैग की तलाशी के दौरान ज्वेलरी बरामद की गई. पुलिस अब इस बात की पुष्टि में लगी है कि क्या यही वो जेवर हैं जो राजा ने अपनी पत्नी को शादी में भेंट किए थे.
फोटो और वीडियो से खुलेंगे नए लिंक
विपिन रघुवंशी ने पुलिस को शादी के समय की तस्वीरें और वीडियो क्लिपिंग्स भी उपलब्ध करवाई हैं. इनसे SIT यह जांचेगी कि सोनम ने शादी में कौन-कौन से गहने पहने थे और क्या वही गहने रतलाम से बरामद हुए हैं. इससे यह भी तय हो सकेगा कि हत्या के बाद सोनम ने साक्ष्य छिपाने की कोशिश की या नहीं.
परिजनों की मांग- निष्पक्ष जांच हो
राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय तब तक नहीं मिलेगा जब तक पूरे षड्यंत्र का नेटवर्क सामने नहीं आएगा. परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि जांच सिर्फ आरोपियों तक सीमित न रहे, बल्कि उनसे जुड़े सभी सहयोगियों और संभावित साजिशकर्ताओं की भूमिका भी स्पष्ट हो.
केस में अब तक कौन-कौन गिरफ्तार?
23 मई को शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ गया था. अब तक पत्नी सोनम, कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेस, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर और चौकीदार बलवीर को साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस की जांच अभी भी जारी है.