Begin typing your search...

18 एकड़ जमीन है गुरुजी, लेकिन पत्नी नहीं...अनिरुद्धाचार्य की कथा से Viral हुआ Video, आया शादी का प्रपोजल और फिर मिली लाश

जबलपुर के इंदर कुमार तिवारी ने अनिरुद्धाचार्य की कथा में शादी की इच्छा जताई थी. 18 बीघा जमीन की बात कहने वाला यह वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर गोरखपुर की साहिबा बानो ने फर्जी पहचान बनाकर शादी का झांसा दिया. बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई. शव 6 जून को कुशीनगर हाईवे पर झाड़ियों में मिला। पुलिस जांच जारी है.

18 एकड़ जमीन है गुरुजी, लेकिन पत्नी नहीं...अनिरुद्धाचार्य की कथा से Viral हुआ Video, आया शादी का प्रपोजल और फिर मिली लाश
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 29 Jun 2025 9:49 PM

सोशल मीडिया पर भावनाओं की साझा की गई कहानियां हमेशा खूबसूरत अंजाम तक नहीं पहुंचतीं. मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी यही सोशल मीडिया जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन जाता है. 45 वर्षीय इंदर कुमार तिवारी, जो एक शिक्षक और किसान थे, शादी की तलाश में गोरखपुर पहुंचे लेकिन वहां उन्हें बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

इंदर कुमार का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह प्रसिद्ध संत अनिरुद्धाचार्य महाराज के सत्संग में अपने अकेलेपन और शादी न होने की पीड़ा साझा करते हैं. इसी वीडियो को देखकर एक महिला ने उन्हें शादी के नाम पर फंसा लिया और उनकी हत्या कर दी.

वायरल वीडियो बना मौत की वजह

कुछ सप्ताह पहले, इंदर कुमार ने सत्संग मंच से कहा था, 'मेरे पास 18 बीघा ज़मीन है लेकिन उम्र निकल गई, शादी नहीं हो पाई. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा. वीडियो देखने के बाद गोरखपुर की साहिबा बानो ने उनसे संपर्क किया, खुद को 'खुशी तिवारी' बताकर शादी का प्रस्ताव दिया और फर्जी आधार कार्ड बनवाया.

शादी के नाम पर गोरखपुर बुलाकर हत्या

भावुक इंदर कुमार उसकी बातों में आ गए और 6 जून को गोरखपुर रवाना हो गए. वहीं शादी के बाद साहिबा ने अपने साथियों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे-28 के पास मझना नाले में उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. शव पर चाकू के कई निशान थे और एक चाकू गले में फंसा हुआ था.

पुलिस की कार्रवाई और खुलासा

कुशीनगर पुलिस ने शव की पहचान नहीं होने पर सेंट्रल पोर्टल पर डाटा अपलोड किया, जिसके बाद मृतक की पहचान जबलपुर निवासी इंदर कुमार तिवारी के रूप में हुई. एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया, “साहिबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाया था. उसके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस को शक है कि हत्या का मकसद इंदर की 18 बीघा ज़मीन पर कब्जा करना था। साहिबा खुद को विधवा बताकर संपत्ति पर दावा करना चाहती थी.

Viral Video
अगला लेख