खेलते बच्चों पर सवाल पूछना पड़ा भारी! सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने पत्रकार को चप्पल से मारा, VIRAL वीडियो देख भड़के लोग
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक छोटे से गांव हिनौटी आज़म का सरकारी प्राथमिक स्कूल अचानक सुर्खियों में आ गया. वजह न पढ़ाई से जुड़ी थी, न किसी उपलब्धि से. यहां एक पत्रकार ने बस इतना पूछा था कि "बच्चे क्लास में क्यों नहीं हैं? और इस सवाल के जवाब में महिला टीचर ने जर्नलिस्ट को चप्पल से मारना शुरू कर दिया.;
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से आई एक चौंकाने वाली घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सरकारी स्कूलों में अक्सर शिक्षकों की लापरवाही के आरोप सामने आते हैं, लेकिन इस बार तो हद ही पार हो गई. हिनोटी आज़म गांव के एक प्राथमिक स्कूल में उस समय हंगामा मच गया, जब पढ़ाई के समय बच्चों को मैदान में खेलते देख एक स्थानीय पत्रकार ने सवाल पूछ लिया.
बच्चों की पढ़ाई को लेकर की गई साधारण पूछताछ अचानक बवाल में बदल गई और स्कूल की महिला शिक्षक आगबबूला हो गईं. कैमरे पर रिकॉर्ड हो चुके इस पूरे वाकये में देखा जा सकता है कि महिला शिक्षक पत्रकार पर चप्पल लेकर टूट पड़ती है और उसे दौड़ाकर मारती है.
पढ़ाई की जगह बच्चे खेल रहे थे
घटना की शुरुआत एक साधारण दृश्य से होती है. स्कूल का समय चल रहा था, लेकिन बच्चे क्लासरूम की बेंचों पर बैठने की बजाय बाहर इधर-उधर खेलते नज़र आ रहे थे. पत्रकार ने इस लापरवाही पर रिपोर्ट करने के लिए वीडियो बनाना शुरू किया और कैमरे के सामने कहा कि 'ये देखिए, बच्चे स्कूल में क्लासरूम की जगह मैदान में घूम रहे हैं.' इसके बाद वह पत्रकार टीचर से पूछता है कि मैडम बच्चे बाहर क्यों घूम रहे हैं? शायद पत्रकार को भी अंदाज़ा नहीं था कि इस सवाल के बाद स्थिति इतनी बिगड़ जाएगी.
पत्रकार पर टीचर का चप्पल से हमला
इस सवाल को सुनते ही टीचर भड़क उठी. उन्होंने तेवर दिखाते हुए जवाब देते हुए कहा कि 'हम आप लोगों से बकवास कर रहे हैं?" इतना कहते ही उन्होंने अपना चप्पल हाथ में उठा लिया और पत्रकार को चप्पल से मारने लगी. आसपास खड़े लोग भी महिला की इस हरकत को देख दंग रह गए, लेकिन शिक्षिका ने कई बार जर्नलिस्ट पर हमला किया.
महिला ने लगाया बदतमीजी का आरोप
हंगामे के बीच पत्रकार शांत रहने की कोशिश करता रहा. उसने कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरी रिकॉर्डिंग हो रही है. जहां महिला टीचर आरोप लगाती है कि उसने बदतमीजी की है. इस पर पत्रकार ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि 'अगर थप्पड़ लगाया तो पलट कर मारूंगा!' घटना इतनी अचानक हुई कि मौजूद ग्रामीण महिलाएं और लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए.
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, यह तुरंत वायरल हो गया. लोगों ने टीचर की हरकत को बेहद शर्मनाक बताया. जहां एक यूजर ने लिखा 'अगर ये टीचर है तो उस गांव का भविष्य अंधकारमय है. सरकारी वेतन लेती है और पढ़ाती कुछ नहीं!'. वहीं, दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए कहा 'पहले हाथ उठाया और बाद में विक्टिम कार्ड खेल रही है!'