पलामू को मिली बड़ी रेल सौगात, भोपाल जाना अब होगा आसान; जानें सप्ताह में कितने दिन चलेगी ट्रेन

पलामू संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. रेलवे बोर्ड ने धनबाद से भोपाल के बीच नई सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से पलामू और गढ़वा जिले के लोगों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

पलामू के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. रेलवे बोर्ड ने धनबाद से भोपाल के बीच नई सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से पलामू और गढ़वा जिले के लोगों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे लंबी और जटिल यात्राओं से राहत मिलेगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह नई ट्रेन सेवा लंबे समय से की जा रही मांग का परिणाम है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम लगातार इस रूट पर ट्रेन परिचालन को लेकर रेल मंत्रालय के संपर्क में थे. उनके सतत प्रयासों के बाद रेलवे बोर्ड ने इस नई ट्रेन को हरी झंडी दे दी है, जिसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

सप्ताह में तीन दिन चलेगी नई ट्रेन

सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने जानकारी दी कि धनबाद-भोपाल के बीच शुरू होने वाली यह नई ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी. ट्रेन के परिचालन से खासतौर पर उन यात्रियों को फायदा होगा, जिन्हें अब तक भोपाल जाने के लिए कई ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता था.

गढ़वा और पलामू को ध्यान में रखकर तैयार किया गया रूट

नई ट्रेन का रूट चार्ट गढ़वा और पलामू जिले के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह ट्रेन धनबाद से चलकर डालटनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, नगर उटारी और चोपन होते हुए भोपाल पहुंचेगी. इस रूट से दोनों जिलों के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.

दिल्ली-मुंबई के साथ भोपाल रूट भी होगा आसान

इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से गढ़वा और पलामू के यात्रियों के लिए न सिर्फ दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े रूटों पर आवागमन आसान होगा, बल्कि भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध हो जाएगी. इससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक पहुंच और सरल हो जाएगी.

इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पलामू क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह नई ट्रेन सेवा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

Similar News