गुरुग्राम में शर्मनाक वारदात, स्कॉर्पियो में युवती को उठा ले गया युवक; रेप करने की कोशिश

लेपर्ड ट्रेल के नजदीक एक 23 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.;

Woman Kidnapping Gurugram

(Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

गुरुग्राम में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. अरावली पहाड़ियों के पास स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल लेपर्ड ट्रेल के नजदीक एक 23 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में 25 वर्षीय आरोपी गौरव राठी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, यह वारदात उस समय हुई जब पीड़िता अपनी सहेली के साथ एक कार्यक्रम से लौट रही थी. आरोप है कि आरोपी ने जबरन महिला को महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV में बैठाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है.

कैसे हुई वारदात?

पीड़िता की सहेली द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, दोनों युवतियां रविवार सुबह लेपर्ड ट्रेल पर कुछ देर रुकने के लिए गई थीं. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो SUV ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. बताया गया कि महिला की सहेली जब कार से बाहर निकली तो उसकी आरोपी से कहासुनी हो गई. इसी बीच पीड़िता भी वाहन से बाहर आई. आरोप है कि गौरव राठी ने महिला के दोस्त का मोबाइल फोन छीन लिया, उसके साथ मारपीट की और फिर युवती को जबरन SUV में बैठाकर मौके से फरार हो गया.

पीछा और पुलिस को सूचना

महिला की सहेली ने अपनी हुंडई ऑरा कार से आरोपी की SUV का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. लगभग दो घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने सकतपुर इलाके** में स्कॉर्पियो SUV बरामद की. यह स्थान लेपर्ड ट्रेल से अधिक दूर नहीं था.

बेहोश हालत में मिली पीड़िता

पुलिस को SUV का एक पहिया नाले में फंसा हुआ मिला और वाहन का बोनट टूट गया था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अर्धनग्न अवस्था में मिला, जबकि युवती SUV की पिछली सीट पर बेहोश पड़ी थी. पीड़िता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि गौरव राठी फलों का ठेला लगाता है और उसने कथित तौर पर यह SUV अपने एक परिचित से उधार ली थी। पुलिस अब वाहन के मालिक से भी पूछताछ कर रही है.

Similar News