हादसे वाली रात इंजीनियर युवराज मेहता का VIDEO आया सामने, सोशल पर मच गया बवाल
युवराज मेहता की मौत को लेकर अब मामले में नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो और दावों ने इस हादसे को लेकर बहस और तेज कर दी है. इन वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हादसे वाली रात युवराज मेहता गुरुग्राम के एक बार में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था.
युवराज मेहता केस
नोएडा के सेक्टर-150 में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद न सिर्फ परिजनों में शोक की लहर है, बल्कि पुलिस, प्रशासन और सिस्टम की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक नाले के किनारे बने मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में कार सहित गिरने से हुई इस मौत ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है.
युवराज मेहता की मौत को लेकर अब मामले में नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो और दावों ने इस हादसे को लेकर बहस और तेज कर दी है. इन वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हादसे वाली रात युवराज मेहता गुरुग्राम के एक बार में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि वह नशे की हालत में वहां से निकला था हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो आए सामने
सोशल मीडिया पर किसी बार की CCTV वीडियो शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि युवराज अपने दोस्तों के साथ गुड़गांव देर रात तक पार्टी कर रहा था, जहां उसने शराब भी पी. इसके बाद रात को युवराज नशे की हालत में गुड़गांव से नोएडा के लिए निकला. @govindprataps12 नाम अकाउंट से एक्स पर लिखा गया कि चलिए-गाड़ी की स्पीड नहीं पूछी गई. तो.. अब वीडियो आ गया कि मरने वाला गुड़गांव में नशा करता हुआ दिखा. गुड़गांव से नोएडा गाड़ी चलाकर आ गया.
वहीं @SachinGuptaUP नाम के अकाउंट से भी वहीं बार वाली वीडियो शेयर की गई है लेकिन इस अकाउंट से वीडियो के कैप्शन में लिखा कि नोएडा के नाले में डूबकर मरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की Video सामने आई. गुरुग्राम के बार में 3 घंटे तक पार्टी हुई, फिर कार ड्राइव की गई. बार में एंट्री–एग्जिट से लेकर बिल के फोटो/वीडियो तक आ गए हैं !! कैसे आए? बार वाला तो मीडिया को देगा नहीं. जवाब सबके पास है. अब इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठा रहा है कि क्या प्रशासन अपनी गलती छिपाने के लिए ऐसा कर रहा है.
वीडियो देख भड़के यूजर्स
वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'तो क्या सरकारी एजेंसियां डेढ़ घंटे किनारे पर खड़ी उसका नशा उतरने का इंतजार कर रही थी? उन्हें लगा कि वो ड्रग्ज़ के कारण तड़प रहा है क्योंकि उनके पास ये बिल और फोटो वहां पहुंचने से पहले ही आ गईं थीं, क्यों?'
दूसरे युवक ने लिखा कि 'सवाल यह है जिन्होंने सरकार बनाई अब उनकी बेटी जो डीएम हैं उनको कैसे बचाएं?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'सवाल तो ये होना चाहिए की अगर शराब पी ही थी तो पकड़ा कैसे नहीं पहले ही?'





