नोएडा में युवराज की मौत ने शहर की व्यवस्था, जवाबदेही और विभागीय समन्वय की गहरी खामियों को उजागर कर दिया है. पुलिस, प्रशासन, फायर विभाग और अथॉरिटी सभी पर उठे सवाल यह दिखाते हैं कि एक चूक ने जान ले ली और सिस्टम ने फिर खुद को बचाने की कोशिश की. देखिए इस Ground Report में कैसे दूसरी घटना को भी दावत दिया जा रहा है.