हरियाणा इवेंट में Mouni Roy के साथ हुई छेड़छाड़, गलत तरह से छुआ, दी गंदी गालियां; एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान अपने साथ हुई शर्मनाक और दुखद घटना को लेकर चुप्पी तोड़ी है. इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए मौनी ने बताया कि कुछ दर्शकों ने तस्वीरें लेने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की और मंच पर अश्लील टिप्पणियां व गंदे इशारे किए. हालात इतने बिगड़ गए कि उन्होंने बीच में मंच छोड़ने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए परफॉर्मेंस पूरी की. मौनी ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कलाकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में हरियाणा के करनाल शहर में हुए एक इवेंट के दौरान अपने साथ हुई बहुत ही दुखद और परेशान करने वाली घटना के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस पूरे मामले को शेयर किया और बताया कि कैसे कुछ दर्शकों ने उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया. मौनी ने लिखा कि पिछले हफ्ते जब वह करनाल में एक इवेंट के लिए गई थीं, तो वहां मौजूद कुछ लोगों के व्यवहार से उन्हें बहुत निराशा हुई.
खास तौर पर दो बुजुर्ग पुरुषों (जिनकी उम्र दादा-दादी जैसी थी) ने उनके साथ बहुत गलत हरकत की. जैसे ही वह मंच की तरफ जा रही थीं, कुछ परिवार के सदस्यों और अंकल लोगों ने तस्वीरें खींचने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रख दिया. मौनी ने विनम्रता से कहा, 'सर, कृपया अपना हाथ हटा लें,' लेकिन उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.
मंच पर आते ही हालत हुए ख़राब
जब मौनी मंच पर पहुंचीं, तो हालात और भी खराब हो गए. दो मेल पर्सन ठीक उनके सामने खड़े हो गए और अश्लील टिप्पणियां करने लगे, गंदे इशारे करने लगे और गालियां देने लगे. मौनी ने पहले तो शांति से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं माना. बल्कि वे गुलाब की पंखुड़ियां उनके ऊपर फेंकने लगे. इतना सब होने के बावजूद मौनी ने बीच में मंच छोड़ने की कोशिश की, लेकिन फिर हिम्मत करके वापस आईं और अपनी पूरी परफॉर्मेंस पूरी की.
Instagram: imouniroy
शुरू की गाली-गलौज
उनके अनुसार, मंच काफी ऊंचा था और ये लोग नीचे से गलत एंगल से वीडियो बना रहे थे. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. कोई आयोजक या परिवार वाला भी आगे आकर उन्हें नहीं रोका. मौनी बहुत दुखी और सदमे में हैं. उन्होंने लिखा कि अगर उनके जैसी जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो नई लड़कियां जो अभी इंडस्ट्री में आ रही हैं और शो करती हैं, उनके साथ क्या-क्या होता होगा, यह सोचकर भी डर लगता है.
मुझे अपमान सहना पड़ा
उन्होंने आगे कहा, 'हम कलाकार सिर्फ अपनी कला के जरिए ईमानदारी से रोजगार कमाने की कोशिश करते हैं. हम इन इवेंट्स में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने और उनकी खुशी में शामिल होने जाते हैं. हम उनके मेहमान होते हैं, लेकिन बदले में हमें ऐसा अपमान सहना पड़ता है. सोचिए, अगर इनके अपने दोस्त इनकी बेटियों, बहनों या परिवार की किसी महिला के साथ ऐसा करें, तो ये लोग क्या करेंगे? धिक्कार है ऐसे लोगों पर! मौनी ने इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा और दर्द जाहिर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना देश, अपनी परंपराएं और अपने लोग बहुत प्यारे हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त से बाहर है. 'मर्द होने का घमंड' जैसे शब्दों से उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. आखिर में मौनी ने अधिकारियों से मांग की कि इस तरह के असहनीय व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. वे चाहती हैं कि कलाकारों का सम्मान हो और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.