Begin typing your search...

20 साल बाद 'बीड़ी जलाई ले' पर रोक? Sunidhi Chauhan के गोवा कॉन्सर्ट से जुड़ा क्या है विवाद

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान का 25 जनवरी 2026 को गोवा में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट विवादों में आ गया है. साउथ गोवा की जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU) ने आयोजकों को एडवाइजरी जारी करते हुए बच्चों के सामने तंबाकू और शराब को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाने को कहा है. खास तौर पर ‘बीड़ी जलाई ले’ जैसे गानों का जिक्र किया गया है. प्रशासन का कहना है कि ऐसे गाने बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास पर गलत असर डाल सकते हैं. नियम न मानने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

20 साल बाद बीड़ी जलाई ले पर रोक? Sunidhi Chauhan के गोवा कॉन्सर्ट से जुड़ा क्या है विवाद
X
( Image Source:  Instagram: sunidhichauhan5, IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Jan 2026 1:33 PM

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने अपने करियर में ढेर सारे सुपरहिट गाने गाए हैं. उनके गाने जैसे 'बीड़ी जलाई ले', 'शराबी', 'शिला की जवानी', 'धूम मचाले' और कई अन्य लोगों के दिलों में बस गए हैं. लोग उनके गानों को बहुत पसंद करते हैं और उनके लाइव कॉन्सर्ट्स में भी भारी भीड़ जुटती है.

सुनिधि अब सिर्फ फिल्मों में गाने नहीं गातीं, बल्कि देशभर में बड़े-बड़े कॉन्सर्ट भी करती हैं, जहां हजारों लोग उनके शानदार परफॉर्मेंस का मजा लेते हैं. लेकिन अभी हाल ही में सुनिधि चौहान एक नई परेशानी में फंसती दिख रही हैं. बात गोवा में होने वाले उनके एक बड़े लाइव कॉन्सर्ट की है.

कॉन्सर्ट को लेकर प्रशासन का कदम

यह कॉन्सर्ट 25 जनवरी 2026 को गोवा के वर्ना में 1919 स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है, जिसका नाम है 'द अल्टीमेट सुनिधि लाइव कॉन्सर्ट'. इस कॉन्सर्ट में 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी एंट्री दी जा रही है. अब इस कॉन्सर्ट को लेकर गोवा के जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. दक्षिण गोवा की जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU) ने आयोजकों को एक प्रिवेंटिव एडवाइजरी (यानी सावधानी बरतने की चेतावनी) जारी की है. इसमें साफ कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों के सामने ऐसे गाने नहीं गाए जाएं या नहीं बजाए जाएं, जो तंबाकू (जैसे बीड़ी, सिगरेट) या शराब के इस्तेमाल को बढ़ावा दें या उसे अच्छा दिखाएं. खास तौर पर एडवाइजरी में सुनिधि चौहान के दो बहुत फेमस गानों का जिक्र किया गया है 'बीड़ी जलाई ले'.

क्यों हुआ विवाद

प्रशासन का कहना है कि ये गाने तंबाकू और शराब को ग्लैमरस या मजेदार तरीके से दिखाते हैं, जिससे बच्चों और किशोरों के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है. वे इन चीजों को ट्राई करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं. इस एडवाइजरी में जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट, 2015 की धारा 3(IV) का भी हवाला दिया गया है. इस कानून के मुताबिक, बच्चों से जुड़े हर फैसले में उनकी शारीरिक, मानसिक, नैतिक और भावनात्मक सुरक्षा को सबसे ऊपर रखना जरूरी है यानी बच्चों के हितों को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसलिए प्रशासन ने आयोजकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इन गानों को परफॉर्म न करें या बच्चों के सामने ऐसे कोई भी कंटेंट न दिखाएं, जो नशे या तंबाकू को प्रमोट करें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

सुनिधि चौहान का करियर एक नजर में

सुनिधि ने बहुत छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. मात्र 5 साल की उम्र में उन्होंने गाना गाना शुरू किया और 1996 में पहली बार फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग की. अब तक उन्होंने लगभग 1500 से ज्यादा गाने गाए हैं. हाल की कुछ फिल्मों में उनके गाने काफी हिट हुए हैं, जैसे- दुकान ,'कहां शुरू कहां खत्म', 'औरों में कहां दम था', 'खुफिया', 'ड्रीम गर्ल 2' और 'तू झूठी मैं मक्कार'. इसके अलावा विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज जुबली में भी उनके गाने लोगों को बहुत पसंद आए थे. फिलहाल सुनिधि अपने लाइव कॉन्सर्ट्स और स्टेज शो में काफी बिजी हैं. उनके फैंस उनके परफॉर्मेंस का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन इस बार गोवा वाले कॉन्सर्ट में प्रशासन के इस नए नियम के कारण कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद है कि आयोजक बच्चों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे और कॉन्सर्ट सफलतापूर्वक होगा.

bollywood
अगला लेख