सुसाइड करने से पहले युवक ने बनाया 20 मिनट का वीडियो, सुनाई दर्द भरी कहानी; जानें किस विवाद में दी जान
फरीदाबाद से जमीन विवाद और पैसों को लेकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया. युवक ने सुसाइड करने से पहले 20 मिनट का वीडियो बनाया. इसके अलावा एक नोट भी लिखा, जिसमें युवक ने सभी आरोपियों को नाम लिखे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.;
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद से जमीन विवाद से जुड़ा एक गंभीर और दुखद मामला सामने आया है. आर्थिक लेन-देन को लेकर लंबे समय से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना से पहले व्यक्ति ने करीब 20 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के सुसाइड नोट और वीडियो ने इस पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है, क्योंकि इसमें जमीन सौदे, कथित धोखाधड़ी और धमकियों का जिक्र किया गया है.
जमीन बेचने के बाद नहीं मिले पूरे पैसे
मृतक की पहचान आनंगपुर घाटी तला मोहल्ला निवासी जयपाल भड़ाना के रूप में हुई है. जयपाल के बेटे निखिल भड़ाना ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ने साल 2016 में अपनी एक बीघा जमीन देवेंद्र नामक व्यक्ति को बेची थी, सौदे के समय कुछ रकम मौके पर दी गई थी, जबकि बाकी पैसे बाद में देने का वादा किया गया था. निखिल के अनुसार, समय बीतने के बावजूद बाकी पैसे नहीं मिले. उनके पिता ने कई बार देवेंद्र से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें टालमटोल का सामना करना पड़ा.
फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन आगे बेचने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि बाद में देवेंद्र ने कथित रूप से फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री जग्गे नामक व्यक्ति के नाम कर दी और उसे आगे बेच दिया. जब जयपाल भड़ाना को इस कथित धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपनी जमीन वापस मांगनी शुरू की. सुसाइड नोट में भी मृतक ने पैसे न देने वाले एक भाजपा पार्षद के भाई समेत अन्य लोगों के नाम लिखे हैं. नोट में यह भी बताया कि विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.
निखिल भड़ाना ने बताया कि 26 दिसंबर को वे देवेंद्र से मिलने उसके फार्महाउस गए थे, लेकिन वहां मुलाकात नहीं हो सकी. अगले दिन 27 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे वे घर से यह कहकर निकले कि देवेंद्र से मिलने और सैर पर जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे. जब शाम तक जयपाल भड़ाना घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में मोबाइल फोन की घंटी की आवाज के सहारे परिवार वहां पहुंचा, जहां उनका शव मिला. सूचना मिलने पर सूरजकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने दर्ज किया केस
सूरजकुंड थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट, वीडियो और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सभी आरोपों की गहनता से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.